पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि देने का दूसरे दिन भी रहा तांता

बच्चों सहित विभिन्न संगठनों ने दिया श्रद्धाजंलि

VARANASI

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देने का तांता बुधवार को भी लगा रहा। विभिन्न संस्थाओं द्वारा शोक सभाओं का आयोजन हुआ। विशाल भारत संस्थान की ओर से हुकुलगंज स्थित कैंपस में बच्चों ने अपने प्रिय महान वैज्ञानिक अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि दी। कूड़ा बीनने वाले बच्चों ने संकल्प लिया कि हम भी पढ़ाई में इतनी मेहनत करेंगे कि बड़े होकर कलाम बनेंगे। विशाल भारत संस्थान के संरक्षक डॉ। ओपी केजरीवाल ने कहा कि जेम्स प्रिंसेज पर लिखी पुस्तक का विमोचन भारत रत्न डॉ। अब्दुल कलाम ने किया था। बताया कि पुस्तक पढ़कर दिवंगत राष्ट्रपति ने बेहतरीन प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। शोक सभा में डॉ.राजीव श्रीवास्तव, अर्चना भारतवंशी, नजमा परवीन, नाजनीन अंसारी, डॉ। मृदुला जायसवाल, धनंजय यादव, अभिनव सिंह, ताजीम भारतवंशी, राशिद भारतवंशी सहित अन्य शामिल रहे। इसी क्रम में इस्लामिक फाउंडेशन ऑफ इंडिया के लल्लापुरा स्थित ऑफिस में हुई शोक सभा में शेख मोहम्मद खुर्शीद ने बताया कि मरहूम डॉ.अब्दुल कलाम ने खुद ही बनारस आने की डेट दी थी कि वे समारोह में शामिल होंगे। बताया कि उनके परिवार में किसी को बुलाया जाएगा। शोक सभा में बदरुद्दीन अहमद, डॉ। जीशान, असलम अंसारी, हाफिज फहद व जमाल अंसारी प्रेजेंट रहे। आम आदमी पार्टी की ओर से दुर्गाकुंड स्थित आनंद पार्क में शोकसभा की गई। इस अवसर पर गौरव शाह, राहुल सिंह, स्वतंत्रा सिंह, सोमा सिंह, मधु भारती, अर्पित गिरी, विवेक पांडेय व रमाकांत प्रेजेंट रहे। मानव एकता परिषद की ओर से शोकसभा दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें विनय मिश्र, मनोज पाठक, राजकुमार गुप्ता, अनुप गुप्ता, गोपाल साव, भैयालाल यादव व एके जीलानी उपस्थित रहे।

याद में किया प्लांटेशन

पूर्व राष्ट्रपति मरहूम एपीजे अब्दुल कलाम की याद में बेनियाबाग मैदान में अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद अली खां मुन्ना के संयोजन में प्लांटेशन किया गया। इस अवसर पर उम्मे कुलसुम, जोवेरिया अली, मरहबा अली, पूर्व पार्षद फिरदौस खानम, असद अली खां आदि उपस्थित थे। नमामि गंगे संस्था की ओर से भारत माता मंदिर कैंपस में अशोक चौरसिया के संयोजन में संगीतांजलि व श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया।