-वाराणसी-ओखा बनी सुपरफास्ट ट्रेन

-मंगलवार को आने वाली पटना-कोटा एक्सप्रेस बुधवार की सुबह आई

VARANASI

रेल मंत्रालय ने वाराणसी से ओखा और ओखा से वाराणसी आने वाली वीकली ट्रेन को सुपरफास्ट का दर्जा प्रदान कर दिया है। इस ट्रेन का नम्बर भी चेंज कर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें जर्नी करने वाले पैसेंजर्स को सुपरफास्ट ट्रेन का चार्ज भी देना पड़ेगा। वाराणसी से ओखा तथा ओखा से वाराणसी के बीच वीकली ट्रेन का नम्बर क्9भ्70/क्9भ्म्9 को बदल कर नया नम्बर ख्ख्970/ख्ख्9म्9 कर दिया गया है। ट्रेन नंबर ख्ख्9म्9 ओखा से क्7 नवम्बर को रवाना होगी। जबकि वाराणसी से क्9 नवम्बर को ख्ख्970 बन कर प्रस्थान करेगी।

इनका बिगड़ा शेड्यूल

स्टेशन मास्टर कैंट कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को आने वाली पटना-कोटा एक्सप्रेस बुधवार को सुबह म्.क्0 मिनट यानी पौने क्ब् घंटे लेट से वाराणसी कैंट होकर मथुरा के लिए रवाना हुई। दूसरी ओर पटना से कोटा जाने वाली क्फ्ख्फ्7 अप पटना-कोटा एक्सप्रेस क्फ् घंटे ब्भ् मिनट लेट से कैंट आई। इस ट्रेन का मंगलवार को शाम चार बजे आने का निर्धारित समय था। बुधवार को सुबह म्.क्0 मिनट पर कैंट होकर मथुरा के लिए रवाना हुई। इसी क्रम में क्90म्फ् एर्नाकुलम एक्सप्रेस पौने चार घंटे, नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली क्ख्भ्म्ख् डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस चार घंटे, आनंद विहार से सीतामढ़ी जाने वाली क्ब्00म् डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस, क्ब्ख्फ्म् डाउन बरेली एक्सप्रेस, क्ख्म्म्9 गंगाकावेरी एक्सप्रेस, क्ख्भ्म्क् अप जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस एक घंटे लेट से कैंट होकर गुजरी। जोधपुर से वाराणसी आने वाली क्ब्8म्ब् मरुधर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट से कैंट आई।