वाराणसी (ब्यूरो)कोरोना की तीसरी लहर में पिछले दस दिनों से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा था। ग्राफ 500 और 600 के दरम्यान अप-डाउन हो रहा था। इधर, स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को 10 दिनों के बाद कोरोना के मरीजों का ग्राफ 500 से कम आया। वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी 10 दिनों के बाद 7 से कम देखने को मिला। यह खबर भले ही राहत देने वाली है, लेकिन कोरोना से अभी सर्तक रहने की जरूरत है। विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना का पिक आना अभी बाकी है। वर्तमान समय में कोरोना मोरल स्टेबल है।

पॉजिटिविटी रेट 7 से नीचे
वाराणसी में पॉजिटिविटी रेट और रिकवरी रेट के ग्राफ में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। रविवार को शहर में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 6.43 रहा, जो पिछले 10 दिनों में सबसे कम आया है। हालाकि बदलते मौसम में कफ, सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण मिले हैं और अस्पतालों में मरीज इलाज के लिए अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं।


500 का आंकड़ा पहली बार 13 जनवरी को किया था पार
दिन केस पाजिटिविटी रेट
13 जनवरी - 515 9.27
14 जनवरी - 666 10.67
15 जनवरी - 520 10.20
16 जनवरी - 606 10.42
17 जनवरी - 521 8.79
18 जनवरी - 629 7.65
19 जनवरी - 634 7.93
20 जनवरी - 518 7.09
21 जनवरी - 624 8.54
22 जनवरी - 512 9.81
23 जनवरी - 411 6.43

23 जनवरी को ये रहा हाल
नए केस मिले - 411
एक्टिव केस - 3697
कोविड जांच - 6393
सैंपल कलेक्ट - 4351
निगेटिव रिजल्ट - 5982
टोटल पॉजिटिविटी रेट - 6.43
रिकवरी रेट - 59.08
अस्पताल में भर्ती - 4
अस्पतालों मेें बेड उपलब्ध - 419
होम आइसोलेट से रिकवरी - 563


आज केस जरूर कम आये हैं, लेकिन ये बढ़ भी सकते हैं। अभी कोरोना का प्लेटू है, इसे अभी पिक नहीं कहा जा सकता है। वे लोग जिन्होंने सेकेंड डोज नहीं ली है, वे अपना वैक्सीनेशन जल्द करा लें।
- डॉ। संदीप चौधरी, सीएमओ