वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में कोरोना संक्रमण एक बार फिर हावी होने लगा हैदिल्ली एनसीआर में स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों के कोरोना संक्रमित मिलने से शहर के अभिभावकों की चिंता बढ़ गई हैवहीं जिले में सोमवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया हैएक्टिव केस की संख्या अब पांच हो गई हैविभाग ने लोगों से अपील की है कि सतर्क रहेंगे तभी कोरोना से दूर होंगे.

बनारस में कोविड की रिकवरी रेट 99.87 हैवहीं, पॉजिटिविटी रेट शून्य के बाद अब एक बार फिर 0.09 हैइस बीच सोमवार को 3,233 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैंराहत की बात यह है कि कोरोना का कोई भी मरीज वर्तमान में अस्पताल में नहीं हैसोमवार को मिले संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कर के उनका इलाज किया जा रहा है, और उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया हैउधर, उप्र प्रदेश सरकार की ओर से एनसीआर और राजधानी में एक बार फिर से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया, जबकि 1 अप्रैल 2022 से पेनडमिक एक्ट के साथ ही मास्क लगाने की अनिवार्यता सहित कोविड-19 से संबंधित सभी पाबंदियां खत्म कर दी गईं थीं, लेकिन वाराणसी में भी विभाग की ओर से अपील की गई है कि लोग सतर्क रहें और जितना हो सके मास्क का उपयोग करें.

उप्र सरकार की जारी गाइडलाइन

यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए एनसीआर (गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत) और लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाया जाना अनिवार्य कर दियाइन जनपदों में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिह्नित कर वैक्सीनेट किया जाएपब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाएलक्षणयुक्त लोगों की टेस्टिंग कराई जाएवहीं, वाराणसी स्वास्थ्य विभाग ने भी कहा है कि हम अभी से ही इन निर्देशों का पालन पूरी तरह से करेंगे.

दर्शन के लिए आते हैं श्रद्धालु

गौरतलब है कि काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते हैंऐसे में बाहर से आने वाले लोगों के कारण स्थानीय लोगों को और भी सतर्क रहने की जरूरत हैस्वास्थ्य विभाग की ओर से हमेशा से लोगों को अपील की जा रही है कि लोग सतर्कता को बरतें और बिना मास्क के तो बिल्कुल ही घर से बाहर न निकलें.

वाराणसी की तीसरी लहर में स्थिति

- 6,17,024 जांच रिपोर्ट अब तक

- 13,523 कोविड पॉजिटिव केस

- 13,505 मरीज हुए स्वस्थ

- 13 मरीजों ने अपनी जान गंवाई

हम लगातार लोगों से अपील करते आ रहे हैं कि मास्क का प्रयोग बिल्कुल बंद नहीं करेंसतर्कता अब भी जरूरी हैस्कूलों में भी हमारी नजर पूरी बनी हुई हैहालांकि वाराणसी में अब तक केस अधिक नहीं आए हैं, इसके बावजूद हम सरकार के निर्देशों को अभी से फॉलो करेंगे.

  • डॉसंदीप चौधरी, सीएमओ