वाराणसी (ब्यूरो)एक रेशम फर्म के प्रबंधक के साथ दो करोड़ रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया हैटैक्स में छूट दिलाने के नाम पर दो ठगों ने झांसा देकर घटना को अंजाम दियाठगों के साथ दो बाउंसर भी आए थेपुलिस ने बाउंसर्स को पकड़ लिया हैउनसे पूछताछ की जा रही हैचेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया हैफरार ठगों की तलाश में पुलिस कमिश्नरेट की तीन टीमें लगाई गई हंै.

टैक्स में छूट का झांसा

सारनाथ थाना क्षेत्र के अकथा चौराहे के पास रहने वाले अंकित शुक्ला बंगलुरू की मलदहिया क्षेत्र स्थित एक रेशम फर्म के प्रबंधक हैंअंकित के साथ उनका साला अश्वनी पांडेय भी काम करता हैहाल के दिनों में अश्वनी की मुलाकात आरोपित अभिषेक व यश से हुई थीदोनों ने अश्वनी को बताया था कि उनकी एक फर्म है जो एकाउंट संबंधी काम करती हैहम दोनों टैक्स में भारी छूट दिलाने का काम करते हैंउसके बदले में जितना पैसा रहता है उसमें एक प्रतिशत कमीशन लेते हैं.

दो करोड़ लेकर पहुंचे

अश्वनी को आरोपितों का सुझावच्अच्छा लगा तो उसने प्रबंधक अंकित को इस बारे में बतायाअश्वनी की बात से सहमत हो कर अंकित ने अभिषेक व यश से पिशाचमोचन क्षेत्र स्थित उनके दो कमरों के कार्यालय में मुलाकात कीअंकित ने अभिषेक व यश से दो करोड़ रुपये के टैक्स में राहत दिलाने की बात कही तो उन्होंने उसे पैसा लेकर अपने कार्यालय बुलायाअंकित अपने साले अश्वनी के साथ बीते बुधवार को अभिषेक व यश के कार्यालय पहुंचावहां दो बाउंसर संदीप व सोनू भी मिले

पैसे लेकर हुए गायब

दो कमरों के कार्यालय में से एक में अंकित, अश्वनी, यश व सोनू बैठ गएइस बीच कमरे से सोनू व यश बाहर निकलेथोड़ी देर बाद अश्वनी ने देखा कि दूसरे कमरे से दो करोड़ रुपयों के साथ ही अभिषेक व यश गायब हैंपीछे का दरवाजा खुला थासंदीप भागता दिखा तो दोनों ने दौड़ा कर पकड़ लियासूचना पर पुलिस पहुंची तो संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कीउसकी निशानदेही पर दूसरे बाउंसर सोनू को भी पकड़ लिया गया.

दिल्ली से आए थे बाउंसर

दोनों बाउंसर्स ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे दिल्ली से आए हुए हैंउन्हें उनकी फर्म द्वारा यहां भेजा गया थाइससे ज्यादा वे अभिषेक व यश के बारे में नहीं जानते हैंफिलहाल दोनों बाउंसर पुलिस की हिरासत में हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है.