वाराणसी (ब्यूरो)काशी विद्यापीठ के स्नातक प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईपहले ही दिन विद्यापीठ परिसर में दो नकलची पकड़े गएप्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने प्रथम व द्वितीय पाली से एक-एक परीक्षार्थी को रिस्टीकेट कियापरीक्षाएं सीटी टीवी कैमरे की निगरानी में कराई जा रही हैमानिटङ्क्षरग के लिए आनलाइन कंट्रोल रूम बनाया गया हैनकल रोकने के लिए छह सचल दस्ते गठित किए गए हैं

पांच जिलों में 158643 परीक्षार्थी

चीफ प्राक्टर प्रोअमिता ङ्क्षसह के नेतृत्व में प्राक्टोरियल बोर्ड भी परिसर में हो रही परीक्षा पर नजर रखे हैस्नातक स्तर पर वाराणसी सहित पांच जिलों में 158643 परीक्षार्थी पंजीकृत हैंपहले दिन वाराणसी, चंदौली, भदोही, मीरजापुर व सोनभद्र में 216 केंद्रों पर 22619 परीक्षार्थी पंजीकृत थेपरीक्षा नियंत्रक प्रोबंशीधर पांडेय ने बताया कि विभिन्न केंद्रों पर दोनों पालियों की परीक्षा में 491 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 22128 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुएपरीक्षा में 97.82 प्रतिशत परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही.

पीजी की परीक्षाएं 15 से प्रस्तावित

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 मार्च से प्रस्तावित हैयूजी-पीजी दोनों में करीब 2.48 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.