वाराणसी (ब्यूरो)दो हजार के नोट ने पहले गोल्ड मार्केट की रंगत बदली तो अब रियल एस्टेट सेक्टर में दम डाल रहा हैलंबे समय से खाली फ्लैट की बुकिंग दो हजार के नोटों से होने की सूचनाएं मिल रही हैंनोटबंदी के बाद ऐसा नजारा पहली बार इस सेक्टर में देखने को मिल रहा हैअमूमन ऐसी बुकिंग दीपावली या नवरात्र में देखने को मिलती है.

नोट खपाने के ठिकाने

आरबीआई ने जब गुलाबी नोट का चलन बंद करने की घोषणा की तो नोट खपाने के ठिकाने खोजे जाने लगेसबसे पहले गोल्ड मार्केट में चांदी कटी, अब लोग रियल एस्टेट में इन्वेस्ट कर रहे हैंआफ सीजन में हाल फिलहाल 30 से अधिक फ्लैट की बुकिंग हुई हैलगातार फ्लैटों की इन्क्वायरी से इस सेक्टर से जुड़े कारोबारियों से जानकारियां मिल रही हैं

चार साल से खाली पड़े थे फ्लैट

इस सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञों की मानें तो पुरानी नोटबंदी के बाद से रियल एस्टेट सेक्टर उबर नहीं पाया थाचार साल पहले बने फ्लैट बिक नहीं पा रहे थेदीपावली पर थोड़ी बहुत बुकिंग हुई, लेकिन जो सिनेरियो नोटबंदी के पहले था वैसा मार्केट आज नहीं देखने को मिलाअमूमन मई और जून का महीना इस सेक्टर के लिए ड्राई माना जाता है, लेकिन पिछले एक महीने से फ्लैट की बुकिंग ने रफ्तार पकड़ी हैलोग दो हजार के नोट जमीन और फ्लैट में खपा रहे हैंसबसे ज्यादा टू और थ्री बीएचके फ्लैट में रुपया निवेश कर रहे हैंअब तक एक अरब से अधिक के निवेश की जानकारी मिल रही है.

मनी लॉंड्रिंग से जुड़े लोग खपा रहे नोट

इस समय जिनके पास दो हजार के नोट दबे पड़े हैं, वो जल्द से जल्द से निकालने के तरीके खोज रहे हैंसबसे अधिक फायदा मनी लांड्रिंग से जुड़े लोग उठा रहे हैवह फ्लैट और प्लाट में आराम से रुपए निवेश कर खरीदारी कर रहे हैइससे उनकी काली कमाई भी निवेश हो रही हैऐसे लोगों के सामने दो हजार का नोट बदलने का सबसे आसान तरीका है.

साउथ में पहुंच रहे हैं नोट

दो हजार का नोट खपाने के लिए पूर्वांचल ही नहीं लोग साउथ के स्टेट और महाराष्ट्र में भी निवेश कर रहे हैइसके लिए वहां पर कई फ्लैट और प्लाट की खरीदारी की सूचनाएं हैंयहीं नही कई दिग्गज लोगों ने तो साउथ में कई-कई बीघा जमीन में नोट लगाए हैंयहीं नहीं कई ऐसे अफसर हैं, जो नोट खपाने के लिए वहां पर तमाम जुगाड़ लगा रहे हैं.

हर एक निवेश पर नजर रखी जा रही हैचाहे शहर की बात हो या फिर दूसरे राज्यों कीसमय आने पर इसकी जांच की जाएगी

शिखा दरबारी, प्रधान आयकर आयुक्त

दो हजार का नोट खपाने के लिए अब लोगों का पसंदीदा सेक्टर बन गया है रियल एस्टेटशहर ही नहीं लोग दूसरे राज्यों जैसे साउथ, महाराष्ट्र में नोट खपाए जा रहे हैं.

कमलेश अग्रवाल, सीए

जिनके पास दो हजार का नोट डंप पड़े हैं, ऐसे लोग रियल एस्टेट की तरफ रुख कर रहे हैंप्लॉट और फ्लैटों की बुकिंग तेजी से होने की जानकारी है.

जय प्राधवानी, सीए