-बोर्ड एग्जाम के लिए जनपदीय समिति ने जारी की लिस्ट, बढ़े 19 सेंटर्स

-ऑब्जेक्शन के लिए 24 नवंबर को

दो बजे तक का मौका

VARANASI

यूपी बोर्ड के दसवीं व बारहवीं के ख्0क्7 के एग्जाम के लिए डिस्ट्रिक्ट में क्म्ख् सेंटर्स बनाए गए हैं। इसमें आठ राजकीय, 7फ् अनुदानित व 8क् वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। ख्0क्म् में बनाए गए क्ब्भ् केंद्रों में से दो डिबार केंद्रों को छोड़ कर सभी विद्यालयों को इस सेशन में यथावत सेंटर बनाया गया है। इतना ही नहीं ख्0क्भ् की परीक्षा में काटे गए क्9 विद्यालयों को भी इस बार सेंटर्स की लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। डीआईओएस ओपी राय ने बताया कि जनपदीय समिति ने बुधवार को अंतिम सूची जारी कर दी है। इतना ही नहीं केंद्रों की सूची जिला सूचना केंद्र (एनआइसी) व माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। साथ ही डीआईओएस कार्यालय के सूचना पट पर भी सूची चस्पा की गई है। विद्यालयों से आपत्ति ख्भ् नवंबर तक मांगी गई है। उचित कारण व साक्ष्य के साथ विद्यालय प्रमुख दोपहर दो बजे तक डीआइओएस कार्यालय में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियों का निस्तारण के बाद अंतिम लिस्ट जारी की जाएगी। ख्0क्7 में बोर्ड एग्जाम के लिए क्ख्भ्9ब्ख् रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों के लिए प्रस्तावित क्म्ख् सेंटर्स हैं।