-यूपी कॉलेज में नहीं हुआ काम

VARANASI

उदय प्रताप कॉलेज छात्रसंघ के स्टूडेंट्स निवर्तमान महामंत्री अनुपम नागवंशी के निष्कासन वापस लेने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। वहीं धरना व अनशनरत छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को छात्रों ने प्रशासनिक भवन पर अपना ताला चढ़ा दिया। इसके चलते कार्यालयीय कामकाज ठप रहा। हालांकि छात्रों के आक्रोश को देखते हुए परिसर में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

दूसरी ओर तीन अक्टूबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन पत्र का वितरण ख्ख् सितंबर से होना है। वहीं प्रशासनिक भवन में छात्रों का ताला बंद होने के कारण नामांकन पत्र के वितरण को लेकर पूरे दिन मंथन चलता रहा। कॉलेज प्रशासन इसे लेकर पूरे दिन परेशान रहा। ताला खोलवाने के लिए पुलिस प्रशासन से भी सहयोग लिया जा रहा है। हालांकि शांतिपूर्ण धरना व अनशन के कारण पुलिस प्रशासन भी बल प्रयोग से कतरा रही है। प्रधान चुनाव अधिकारी डा। अवधेश सिंह ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में कोई संशोधन नहीं किया गया है। नामांकन पत्र का वितरण ख्ख् व ख्फ् सितंबर को सुबह दस बजे से दो बजे तक किया जाएगा।