-यूपी कॉलेज का 107वां

स्थापना दिवस समारोह

-स्टूडेंट्स के कल्चरल प्रोग्राम ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

VARANASI

आकर्षक वेश भूषा में सजे-संवरे स्टूडेंट्स को मंच पर एक से बढ़कर एक कल्चरल प्रोग्राम पे्रजेंट करते देख सभी ने दांतो तले अंगुलियां दबा ली। लोग देखते ही देखते थिरकने को मजबूर हो गए। कुछ ऐसा ही नजारा शुक्रवार को यूपी कॉलेज में देखने को मिला। मौका था स्कूल के क्07वें स्थापना दिवस समारोह का। इस दौरान स्टूडेंट्स ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति किया। स्थापना दिवस समारोह में स्टूडेंट्स ने जमकर अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया। समारोह का इनॉगरेशन चीफ गेस्ट वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर के वीसी प्रो। पीयूष रंजन अग्रवाल, उदय प्रताप शिक्षा समिति के सचिव डॉ। अनुज प्रताप सिंह, सचिव यूएन सिन्हा, उपाध्यक्ष कीर्ति सिंह, प्रिंसिपल डॉ। एनएन सिंह के दीप प्रज्ज्वलन व राजर्षि की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ।

खूब लूटी वाहवाही

समारोह में इनॉगरेशन के बाद स्टार्ट हुए कल्चरल प्रोग्राम में फोक डांस, सांग्स व ग्रुप डांस ने समां बांध दिया। रानी मुरार कुमारी बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने ईश वंदना, कुलगीत की प्रस्तुति की। उदय प्रताप पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने 'केसरिया बालम आपनी पधारो मारो देश' नामक गाने पर आकर्षक कालबेलिया राजस्थानी फोक डांस की प्रस्तुति कर खूब वाहवाही लूटी। वहीं रानी मुरार बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा शिवधरण भाव नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शको को भावविभोर कर दिया।

------------

सकारात्मक सोच जरूरी

इस मौके पर चीफ गेस्ट वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के वीसी प्रो। पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि सफलता के लिए सकारात्मक सोच जरूरी है। जीवन में प्रगति के लिए शार्ट कट कोई रास्ता नहीं होता। ऐसे में ईमानदारी से मेहनत करना चाहिए। साथ ही ऐसे लोगों का अनुसरण करें जो उस क्षेत्र में आपका मार्ग दर्शन कर सके। इस मौके विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट प्रिंसिपल डॉ। एसएन सिंह ने प्रस्तुत किया। अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष प्रो। कीर्ति सिंह, स्वागत प्रिंसिपल डॉ। अनुज प्रताप सिंह व डॉ। अरविंद कुमार सिंह संचालन संयुक्त रूप से डॉ। प्रज्ञा पारमिता, ज्ञान प्रभा सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ। एसएन सिंह ने किया।

टीचर्स व कर्मचारियों का हुआ सम्मान

समारोह में रिटायर होने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले पूर्व प्राचार्य डॉ। नरेंद्र प्रताप सिंह, अध्यापकों में देवी प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार सिंह व नील कमल सिंह, कर्मचारियों में सुरेश चंद्र, मुरली मनोहर पांडेय, रामाश्रय, अशोक कुमार व विनोद कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।

यूपी कॉलेज में अवकाश

स्थापना दिवस समारोह के उपलब्ध में दूसरे दिन यानी ख्म् नवंबर को यूपी कालेज के सभी सभी पांचों शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित किया गया है। यह जानकारी समिति के सचिव यूएन सिन्हा ने दी है।