पैसेंजर्स की बढ़ती भीड़ को देखते हुए एअर इंडिया की ओर से शुरू होने जा रही है सर्विस

VARANASI

विमान यात्रियों की संख्या में इजाफा होने के चलते एअर इंडिया अगले माह की पहली तारीख से वाराणसी काठमांडू की उड़ान सेवा प्रारम्भ करने जा रहा है। एअर इंडिया का विमान एआई ख्भ्क् वाराणसी से दोपहर क्ख्। फ्0 बजे उड़ान भरेगा और क्.ब्0 बजे काठमांडू पहुंचेगा। आई ख्भ्ख् काठमांडू से दिन में ख्.ख्भ् बजे उड़ान भरेगा और दोपहर बाद फ्। 0भ् बजे वाराणसी पहुंचेगा। यह उड़ान सेवा सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को उपलब्ध रहेगी। वहीं गया से वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाले विमान एआइई ब्फ्फ् को एक अक्टूबर से डेली कर दिया जायेगा। अभी यह विमान गया से वाराणसी के लिए सप्ताह में दो दिन शुक्रवार, रविवार को सेवा दे रहा है। यह विमान दिल्ली से दोपहर क्.ख्0 बजे उड़ान भरता है और ख्.भ्0 बजे गया पहुंचता है और गया से दोपहर बाद फ्.ख्0 बजे उड़ान भरकर फ्.भ्भ् बजे वाराणसी और वाराणसी से शाम ब्.ख्भ् बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरता है।