वाराणसी (ब्यूरो)गाजीपुर वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन के कंसहरी भवानीपुर गांव के पास ताला बंद बक्से में हत्या कर फेंकी गई लाश मऊ जिला के देवपरवा नंदू पोखरा निवासी शीला यादव की थी। पति मुन्ना यादव ने शव की शिनाख्त की। पता चला कि वह स्वजन से अलग रहती है। पहचान होने के बाद पुलिस उसके हत्यारोपितों की तलाश में जुट गई है।

३१ मार्च की रात को वाराणसी फोरलेन किनारे बक्से रखा मिला था। पुलिस ने बक्से का ताला तोड़ा तो उसमें प्लास्टिक में लिपटी महिला की लाश मिली थी। चेहरा क्षति विक्षत था। महिला के हाथ पर शीला-मुन्ना का नाम गोदा हुआ था। इसी के आधार पर पुलिस उसकी पहचान कराने में जुटी थी। अंदेशा था कि मऊ जनपद की महिला रहने वाली है। पुलिस मऊ जनपद में पहचान कराने के लिए इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मशक्कत कर रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की सिर में चोट लगने से मृत्यु की पुष्टि हुई थी। महिला की शिनाख्त होने के बाद हत्यारों का पता लगाने में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि महिला की हत्या का शीघ्र पर्दाफाश किया जाएगा। पता चला है कि महिला अपने स्वजन से अलग रहती है।