वाराणसी (ब्यूरो)गाजीपुर क्षेत्र के मीरपुर सोनबरसा गांव के मोहन चक मौजा व ससना में हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई के दौरान निकली चिंगारी से लगी आग में छह किसानों की करीब 12 बीघा फसल जल गईआक्रोशित लोगों ने हार्वेस्टर को जलाने की कोशिश की लेकिन किसानों ने समझा-बुझाकर रोक दिया

गांव के श्रीनेत राय के तीन बीघा गेहूं की कटाई हार्वेस्टर से हो रही थीआधा से ज्यादा खेत की कटाई हो चुकी थीतभी हार्वेस्टर से चिंगारी निकली और आग लग गईदेखते ही देखते श्रीनेत राय की तीन बीघा की फसल जल गईआग ने चंद्रशेखर राय, शिक्षक संजय राय, विनोद राय, अशोक राय, अनिल राय, बजरंगी राय, महातिम राय की फसल को भी जला दियाआग से आसपास धुंआ छा गयाकई गांव के लोग लाठी-डंडा लेकर दौड़े और फसल को पीटते रहे, ताकि आग आगे न बढ़ेइस बीच कुछ लोग आक्रोशित हो गएउन्होंने हार्वेस्टर को जलाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने रोक दियाथाने के एसआइ सुरेंद्र कुमार और अनिल पहुंच गएलोगों का कहना है कि इसी हार्वेस्टर से एक अन्य गांव में कटाई के दौरान भी आग लगी थीफायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक आग बुझाई जा चुकी थी.

आग से सवा बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट

भांवरकोल : क्षेत्र के जगदीशपुर मौजे में अचानक आग लगने से सुखडेहरी निवासी वरमेश्वर उपाध्याय के खेत में लगभग सवा बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गईजगदीशपुर निवासी सोनू गुप्ता ने बताया कि वह सुखडेहरी कला निवासी वरमेश्वर उपाध्याय का 14 मंडा खेत लीज पर लेकर गेहूं की बोआई की थीवह अपने गांव में थे, तभी पता चला कि उनके गेहूं के खेत में आग लग गई हैलोग आग बुझाने में जुट गएकाफी प्रयास के बाद लगभग आधा मंडा खेत की फसल बच सकी, जबकि शेष जलकर नष्ट हो गईअंदेशा है कि किसी ने बीड़ी अथवा सिगरेट पीकर फेंक दिया हो, जिससे आग लग गई.