वाराणसी (ब्यूरो)आजमगढ़ के सिधारी थाना के नरौली तिराहा के पास से स्थित इलेक्ट्रानिक शो रूम में मंगलवार की रात में आग लग गईइसमें रखा करीब 32 लाख का इलेक्ट्रानिक सामान जलकर राख हो गयाक्षेत्र भ्रमण पर निकले यूपी-112 के जवानों ने धुआं निकलते देख शोरूम संचालक व फायर ब्रिगेड को सूचना दीअग्निशमन दल के जवानों ने किसी तरह से आग को शांत कियाशोरूम के दूसरे हिस्से में रखी बैटरी तक आग नहीं पहुंच सकी है.

आधी रात में लगी आग

नरौली तिराहे पर बिजेंद्र यादव की इलेक्टानिक्स शो रूम हैदेर रात को वह दुकान बंद कर घर चले गएआधी रात बाद मीटर के पास लगे शार्ट सर्किट से शोरूम में आग लग गईदेखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लियागश्त पर निकले यूपी 112 के जवानों ने आग को देखकर शोरूम संचालक व फायर ब्रिगेड को सूचना दी

पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवान

फायर ब्रिगेड की गाड़ी तत्काल मौके पर पहुंच गई और जवान आग बुझाने में जुट गएसूचना पाते ही दुकानदार भी मौके पर पहुंच गयाअग्निश्मन दल के जवानों के करीब दो घंटे के बाद आग पर काबू पायाशोरूम संचालक ने बताया कि इस आग में 150 पंखा, 15 गीजर व 40 आरओ समेत अन्य इलेक्ट्रानिक्स उपकरण जलकर राख जा गया हैआग की घटना में करीब 32 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.