वाराणसी (ब्यूरो)लोकसभा सामान्य निवार्चन में वोटिंग परसेंट बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने कमर कस ली हैलोगों को अवेयर करने के सभी प्रयासों के बीच आयोग ने अब एक अनोखी पहल की हैइसके तहत स्कूलों में बच्चों और उनके पेरेंट्स से संकल्प पत्र भरवाया जा रहा हैइस पत्र में वे संकल्प ले रहे हैं कि वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक करेंगेयदि उसमें उनका नाम नहीं हुआ तो जो भी प्रक्रिया होगी, उसे अपनाकर वोटर बनेंगे और वोटिंग के दिन वोट जरूर डालेंगे

जारी किया गया पत्र

डीआईओएस की ओर से सभी प्रिंसिपल्स को लेटर जारी किया गया है, जिसमें आदेश है कि वे स्कूल के सभी बच्चों से यह संकल्प पत्र भरवाएंगेयही नहीं पेरेंट-टीचर मीटिंग के माध्यम से स्कूल आने वाले पेरेंट से भी यह संकल्प पत्र भरवाएंगेइसका उदेश्य यही है कि इस बार हर हाल में वोटिंग परसेंट जरूर बढ़े

75 परसेंट टारगेट

वोटिंग परसेंट बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने इस बार 75 परसेंट से अधिक वोटिंग का लक्ष्य निर्धारित किया हैइसके लिए कई मेजर व माइनर प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं, जिसमें सभी विभागों को जिम्मेदारी तय हैकोई रैली निकाल कर अवेयर कर रहा है तो कोई फोन कर वोटिंग जरूर करने की अपील कर रहा हैस्कूलों के बच्चे भी रैली निकालकर बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

20 हजार कॉल डेली

1 जून को वोटिंग हैगर्मी को देखते हुए वोटर्स के लिए नींबू पानी, हेल्थ ड्रिंक समेत अन्य व्यवस्थाएं पोलिंग सेंटर पर रहेंगीइसके अलावा विकास भवन में तैयार वार रूम में 20 से 25 कर्मचारियों की तैनाती होगीइन कर्मचारियों से उन लोगों को कॉल कराई जाएगी, जिन्होंने पिछली बार चुनाव में किसी कारणवश मतदान में भाग नहीं लिया थाऐसे करीब पांच लाख लोग हैं, जिन्हें वार रूप से कॉल होगीप्रतिदिन 20 हजार लोगों को कॉल जाएगीयह प्रक्रिया 1 जून तक चलती रहेगी

--------------

बच्चे का संकल्प पत्र

मेरे प्यारे मम्मी पापा,

मुझे पता है कि आप मुझे बहुत प्यार करते हैंमेरे भविष्य को अच्छा बनाने के लिए आप दिन-रात मेहनत करते हैंमेरा भविष्य देश के मजबूत लोकतंत्र से भी जुड़ा है, इसलिए मैं आप से एक संकल्प करवाना चाहती/चाहता हूं कि आप अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर लें, यदि आप का नाम किसी कारण से अब तक वोटर लिस्ट में पंजीकृत नहीं है तो तुरंत पंजीकृत करवा लें और आने वाले लोक सभा चुनाव-2024 में वोट डालने जरूर जाएं.

---------------

माता-पिता का संकल्प

हम यह संकल्प लेते हैं कि अपना नाम मतदाता सूची में जरूर चेक करेंगेयदि हमारा नाम मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं है तो अपना तथा परिवार के 18 वर्ष और 18 वर्ष के ऊपर आयु के सभी सदस्यों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने की कार्यवाही करेंगे, जिससे परिवार के सभी सदस्य आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान कर सकेंइसके लिए अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों को भी प्रेरित करेंगे.

-------------

आयोग का धन्यवाद पत्र

मुझे यह जान कर हर्ष हुआ कि आपने यह संकल्प किया है कि आप अपना नाम मतदाता सूची में जरूर चेक करेंगेयदि आपका नाम किसी कारणवश अभी तक मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं है तो अपना तथा परिवार के 18 वर्ष और 18 वर्ष के ऊपर आयु के सभी सदस्यों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने की कार्यवाही करेंगे, जिससे परिवार के सभी सदस्य आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान कर देश के लोकतंत्र को और मजबूत एवं सुदृढ़ करेंगेसाथ ही अपने रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को भी प्रेरित करेंगे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश

----------------

19,62,699 कुल वोटर हैं वाराणसी लोकसभा में

10,65,343 मेल वोटर हैं

8,97,221 फीमेल वोटर हैं

135 अन्य वोटर हैं

---------------

वाराणसी में कब कितने परसेंट हुई वोटिंग

इलेक्शन ईयर टोटल वोटिंग परसेंट

1952 45.19

1957 62.67

1962 63.20

1967 56.8

1971 55.48

1977 55.83

1980 53.66

1984 54.94

1989 42.64

1991 44.79

1996 47.18

1998 44.16

1999 45.02

2004 48.15

2009 46.27

2014 58.35

2019 59.62

---------------

जिले के सभी प्रधानाचार्यों के साथ मीटिंग हुई हैसभी को संकल्प पत्र भरवाने और पेरेंट-टीचर मीटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया हैमीटिंग में एडमिशन, क्लासेज चलाने आदि पर भी चर्चा की गई.

अवध किशोर सिंह, डीआईओएस, वाराणसी

इस बार लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई मेजर व माइनर प्रोग्राम चलाए जा रहे हैंइस बार वोटिंग का प्रतिशत 75 से अधिक करने का लक्ष्य रखा गया हैइसके लिए सभी मिलजुल कर प्रयास कर रहे हैं.

हिमांशु नागपाल, सीडीओ, वाराणसी