वाराणसी (ब्यूरो)। Varanasi North Uttar Pradesh (UP) Assembly Election Result 2022 Live Update: वाराणसी उत्तरी से भाजपा के रविंद्र जायसवाल 40 हजार से अधिक मतों से जीत गए हैं। उनके मुकाबले में दूूसरे नंबर पर रहे सपा के असफाक। बता दें कि रविंद्र जायसवाल को 134471 वोट मिले, जबकि सपा के असफाक को 93695 मत प्राप्‍त हुए।

वाराणसी उत्तर विधानसभा क्षेत्र वाराणसी जिले में आता है। इस जिले में वाराणसी उत्तर के अलावा पिंडरा, अजगरा, शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट और सेवापुरी सहित 8 विधानसभा क्षेत्र हैं। यहां सातवें चरण में 7 मार्च, 2022 को मतदान हुआ था।

Varanasi North Uttar Pradesh (UP) Assembly Election Candidates 2022

वाराणसी उत्तर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने वर्तमान विधायक रवींद्र जायसवाल है। वहीं इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने गुलेराना सबस्सुम को, समाजवादी पार्टी (सपा) ने अशफाक को, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने श्याम प्रकाश को मुकाबले के लिए मैदान में उतारा है।

Varanasi North Uttar Pradesh (UP) Assembly Election Result 2017

2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वाराणसी उत्तर से बीजेपी के रवींद्र जायसवाल 116017 वोट प्राप्त करके विधायक बने थे। कांग्रेस के अब्दुल समद अंसारी निकटतम प्रतिद्वंद्वी थी। उन्हें 70515 वोट मिले थे। दोनों प्रत्याशियों की हार का अंतर 45502 वोट था। उस समय यहां 59.23 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2017 में यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 212716 और महिला मतदाताओं की संख्या 171858 थी। इस विधानसभा में उस समय कुल मतदाता 384603 थे।