वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में टप्पेबाजों के दो बड़े गैंग ट्रेस हïोने के बाद शुक्रवार को कमिश्नरेट पुलिस ने डबल स्ट्राइक किपिछले एक सप्ताह के अंदर पुलिसवाले और सरकारी कर्मी बनकर लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले दोनों गिरोह के 13 शातिरों को गिरतार कर लिया गयाजहां चार स्टेट के शातिरों से बने ईरानी गैैंग के छह सदस्यों को पुलिस ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में चार जगहों पर छापा मारकर दबोचा, वहीं चितईपुर थाने की पुलिस ने सात टप्पेबाजों को शिकंजे में लियाये टप्पेबाज महिलाओं को झांसे में लेकर या डरा-धमकाकर नगदी और जेवरात लूट लेते थे

एक्शन-1

शिकंजे में शातिर

फिल्म स्पेशल-26 की टीम तो नहीं पकड़ी गई, लेकिन इसी तर्ज पर बनारस में आठ लाख की लूट की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गयाइनके पास से लूटे गए रुपये में से 7.37 लाख बरामद हुए हैंइसके अलावा एक सीयूवी कार, दो बाइक, एक तमंचा और दो कारतूस भी मिले हैं। 250 सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस की मदद से कमिश्नरेट पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरों की पहचान कीइसके बाद इनका लोकेशन टे्रस कर शुक्रवार सुबह अलग-अलग जगहों से धर दबोचापूछताछ में पता चला कि यह ईरानी गैंग है, जो फिल्म स्पेशल-26 की तर्ज पर नकली पुलिस टीम तैयार करती हैइसके बाद टारगेट की रेकी कर उसके मूवमेंट पर लगातार नजर रखती हैमौका देखते ही लूट की घटना को अंजाम देती है.

महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान व आंध्र प्रदेश के शातिर लुटेरों ने मिलकर बनारस में स्पेशल-26 बनाया थाइसका मास्टर माइंड अबू हैदर भोपाल का रहने वाला है, लेकिन मूल निवासी लखनऊ के हुसैनाबाद क्षेत्र का हैवर्तमान में भोपाल स्थित इमामबाड़ा के पास संजय नगर कॉलोनी में रहता थाइसके अलावा इमरान अली निवासी अजमेर राजस्थान, मेहंदी हसन निवासी अंसार गंज पिहानी देहात हरदोई, गुलाम जाकिर जाफरी निवासी भिवाड़ी, थाना शांतिगनर ठाणे महाराष्ट्र, सैयद अबूथरब अली निवासी चित्तुर आंध्र प्रदेश और मोहम्मद शाहिद निवासी सिहौर मध्य प्रदेश का रहने वाला हैक्राइम ब्रांच और चौक थाना पुलिस ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में चार जगहों पर छापा मारकर शुक्रवार सुबह सभी को गिरफ्तार किया है.

फरवरी में आगरा से भी छह हुए थे गिरफ्तार

ईरानी गैंग के कई मॉड्यूल पूरे देश में ऑपरेट कर रहे हैंनीट साल्वर गैंग की तरह कमिश्नरेट पुलिस ने ईरानी गैंग को खत्म करने का बीड़ा उठाया हैइसलिए इस गैंग के पूरे नेटवर्क का क्राइम डाटा कलेक्ट कर टीम को भोपाल भेजा जा रहा हैअभी दो महीने आगरा में विशेष अभियान समूह (एसओजी) और सिकंदरा थाने की पुलिस ने ईरानी गिरोह के सरगना सहित छह सदस्यों को गिरफ्तार किया थागिरोह के सदस्य पुलिसकर्मी बनकर लोगों को जांच का डर दिखाते थे तथा गहने एवं नकदी अपने हाथ में लेते थे और फिर फरार हो जाते थे.

फिर सीसीटीवी से लुटेरों तक पहुंची पुलिस

पुलिस कमिश्नर एसतीश गणेश ने बताया कि चौक थाना क्षेत्र के पियरी में घटना स्थल से लगायत शहर के बाहर जाने वाले सभी मार्गों पर 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को पुलिस टीम ने खंगालासीसीटीवी फुटेज से शातिर लुटेरों की पहचान कीइनके मूवमेंट को टे्रस कियाट्रोल और बार्डर पर लगे सीसीटीवी कैमरों से मदद ली गईआठ दिन तक पुलिस की स्पेशल टीम गैंग को पकडऩे में लगी थीआखिरकार शुक्रवार सुबह सफलता मिल गई.

पकडऩे वाली टीम को 50 हजार इनाम

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस गैंग के कई मॉडयूल्स पूरे देश में ऑपरेट कर रहे हैंइस पूरे नेटवर्क का क्राइम डाटा कलेक्ट करने के लिए पुलिस टीम भोपाल भेजी जा रही है, जो इस गैंग का डॉक्यूमेंटेशन भी करेगीबदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपए का नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

24 मार्च को हुई थी घटना

गाजीपुर के दिलदारनगर क्षेत्र के निवासी व्यापारी तबरेज अहमद 24 मार्च को वाराणसी में खरीदारी और बकाया का भुगतान करने आए थेकबीरचौरा इलाके में पियरी-कबीरचौरा मार्ग पर बदमाशों ने उनका ऑटो रुकवायाइसके बाद चेकिंग के नाम पर तबरेज को थप्पड़ मारते हुए बदमाशों ने उनसे आठ लाख रुपए लूट लिए थेवारदात के संबंध में चौक थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की थी.

एक्शन-2

ईरानी गैंग पर एक्शन के बीच कमिश्नरेट के चितईपुर थाने की पुलिस ने सात टप्पेबाजों को भी धर दबोचाये टप्पेबाज सिर्फ महिलाओं को निशाना बनाते थे या बंद मकानों में चोरी की घटना को अंजाम देते थेचार दिन पहले इसी गैंग के सदस्यों ने शिवपुर की मेहता नगर कालोनी में बुजुर्ग महिला को झांसा देकर चेन लूट ली थीइनके कब्जे से 21 हजार नकद, दो तमंचे, दो कारतूस, पेचकश, आरी व राड बरामद किए गएघटना के बाद ये लोग अपना ठिकाना व क्षेत्र बदल देते थेमामला शांत होने के बाद फिर सक्रिय हो जाते थे.

गश्त के दौरान हुई जानकारी

चितईपुर थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग के अनुसार वह गुरुवार रात क्षेत्र में गश्त करने निकले हुए थेइस बीच आदित्य नगर पोखरे के पीछे बाउंड्री से सटे मंदिर के समीप कुछ लोगों के मौजूद होने की भनक लगी तो थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर उन्हें दबोचातलाशी में तमंचा, कारतूस व चोरी के घटनाओं में प्रयुक्त आने वाले उपकरणों के साथ ही नकद बरामद हुए

शिवपुर में महिला से लूटी थी चेन

पुलिस ने पूछताछ की तो आरापितों ने स्वीकार किया कि बीते 28 मार्च को उन्होंने शिवपुर क्षेत्र में एक महिला को झांसा देकर उनके गहने उतरवा कर भाग निकले थेइससे पहले भेलूपुर क्षेत्र में भी महिलाओं को झांसा देकर इसी तरह से ठगे थेआरोपितों ने बताया कि लोगों को डराने धमकाने के लिए असलहे अपने पास रखते थे.

पहले भी जेल जा चुके हैं आरोपित

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पहले भी जेल जा चुके हैंगिरफ्तार आरोपितों में गोंडा के मनकापुर थाना के बल्लीपुर हटवा के महेंद्र कुमार वर्मा, राकेश कुमार, चेतराम, मुकेश कुमार व अनंत कुमार, वजीरगंज थाना के पुरा पवाह सोहना निवासी रामगोपाल और मोतीगंज थाना के छजवां के विनोद कुमार शामिल हैंपुलिस टीम में एसआई अजय कुमार यादव, प्रशांत दीक्षित, संदीप ङ्क्षसह शामिल थे