-रेल राज्य व संचार मंत्री ने सेवापुरी में आप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ने की योजना का किया लोकार्पण

-कहा, एक माह में बनारस की 760 ग्राम सभाओं में होगी इंटरनेट की सुविधा

VARANASI

बनारस के 7म्0 ग्राम सभाओं को एक माह के अंदर इंटरनेट की सुविधा से जोड़ा जाएगा। जिले में सेवापुरी दूसरा विकास खंड है जिसे वाई-फाई की सुविधा से लैस किया जा रहा है। पूर्वी मंडल में फ्ख् हजार गांवों को इंटरनेट सुविधा से जोड़ना है। इनमें क्क् हजार गांवों को जोड़ा जा चुका है। ये बातें रेल राज्य व संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने शनिवार को सेवापुरी ब्लाक में वाईफाई सेवा के शुभारंभ के दौरान कहीं। उन्होंने भारत नेट योजना के अंतर्गत सेवापुरी ब्लॉक के ग्राम पंचायतों को आप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) से जोड़ने की योजना का लोकार्पण किया।

वीडियो कांफ्रेसिंग से जाना हाल

पीएम नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया व डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करते हुए संचार मंत्री ने ब्लाक मुख्यालय से ही गजेपुर के प्रधान राजेश पटेल व सिरिहिरा के प्रधान पति जुग्गूल गोड से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनका कुशलक्षेम जाना। समारोह में शिक्षक एमएलसी चेत नारायण सिंह, बीएसएनएल बोर्ड नई दिल्ली के डायरेक्टर आरके मित्तल, टीएन शुक्ला ने भी विचार व्यक्त किए। इसके पूर्व मनोज सिन्हा का मुख्य महाप्रबंधक बीबीएनएल लखनऊ एससी कौशल, केपी सिंह महाप्रबंधक दूर संचार बनारस समेत अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख डॉ। तेग बहादुर सिंह व रमाशंकरर पटेल ने विभिन्न मांगों से संबंधित लेटर भी सौंपा। संचालन आकाशवाणी की एनाउंसर शिल्पी सेठ ने किया।