वाराणसी (ब्यूरो)नये साल से काशी विश्वनाथ धाम में नये बदलाव की कवायद तेज हो गई हैतिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर विश्वनाथ धाम में क्यूलेस दर्शन कराने की व्यवस्था शुरू होगीइसके तहत वीआईपी और प्रोटोकॉल के तहत दर्शन-पूजन करने वालों से शुल्क लिया जाएगावीआईपी श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए अलग से पार्किंग भी होगीधाम परिसर में ही दर्शनार्थियों के लिए बैंकिंग सुविधा विकसित होगीकई बैंकों के एटीएम स्थापित होंगे

लगातार बढ़ रही संख्या

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में वीआईपी और प्रोटोकॉल दर्शनार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही हैइसके चलते आम दर्शनार्थियों को बाबा के दर्शन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता हैअब वीआईपी व प्रोटोकॉल के तहत दर्शन करने वालों से शुल्क लेने का प्लान तैयार किया गया है, लेकिन अभी लागू नहीं किया गया हैमंदिर प्रशासन इस संबंध में प्रस्ताव पहले काशी विश्वनाथ न्यास बोर्ड और काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद की बैठक में पास कराएगाइसके बाद नई व्यवस्था को लागू किया जाएगा.

प्रोटोकॉल कार्यालय खुलेगा

मंदिर प्रशासन ज्यादा से ज्यादा दर्शनार्थियों को गंगा द्वार यानी जलमार्ग और घाट के जरिए विश्वनाथ धाम में लाने की तैयारी में जुटा हैगोदौलिया-मैदागिन मार्ग पर वाहनों के आवागमन से दर्शनार्थियों को दिक्कत होती हैसाथ ही लम्बी लाइन लगने से जाम भी लगता हैशोर-गुल के बीच दर्शनार्थियों को खड़े होने में काफी दिक्कत होती हैइसके मद्देनजर गंगा द्वार से दर्शनार्थियों को लाने की तैयारी हैइसके लिए गंगा किनारे सुविधाएं बढ़ाने के साथ सुलभ आवागमन की व्यवस्था की जाएगीकाशी विश्वनाथ धाम में वीआईपी दर्शन-पूजन के नाम पर धन उगाही और आए दिन विवाद से निजात के लिए अब केंद्रीय व्यवस्था होने जा रही हैइसके लिए अलग से प्रोटोकॉल कार्यालय खुलेगायह गोदौलिया या ज्ञानवापी के पास होगा.

वीआईपी वाहनों के लिए पार्किंग

काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने वाले वीआईपी वाहनों के लिए अलग पार्किंग होगीयह पार्किंग गोदौलिया गेट के आसपास बनेगीयहां 100 वाहन खड़े होंगेजगह की तलाश शुरू कर दी गई हैअभी वीआईपी गेट के सामने वाहन खड़े होने से जाम की स्थिति हो जाती हैकई बार वीआईपी दौरे के समय गोदौलिया से मैदागिन तक पूरा जाम हो जाता है.

परिसर में एटीएम भी खुलेंगे

काशी विश्वनाथ धाम में बैंकिंग, एटीएम आदि सुविधाएं भी मिलने जा रही हैंमंदिर प्रशासन ने पिछले दिनों केनरा बैंक और एसबीआई के साथ शाखाएं खोलने का अनुबंध किया हैइन बैंकों में तकनीक और मशीन से ज्यादा से ज्यादा काम होंगेकम से लोगों की तैनाती होगीमंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि लगभग सभी बड़े बैंकों की ओर से ब्रांच और आउटलेट खोलने के आवेदन आए हैंइस पर विचार चल रहा हैनये वर्ष में बैंकिंग सेवाएं आमजन को उपलब्ध होने लगेंगी

तिरुपति मंदिर में दर्शन-पूजन करने पहुंचे वीआईपी के लिए टिकट जारी होता हैइसके बाद प्रोटोकॉल के तहत मंदिर में उनके सुगम पूजन की व्यवस्था होती हैजल्द ही यह व्यवस्था मंदिर में भी लागू होगीइस संबंध मेें मसौदा तैयार कर लिया गया है.

डॉसुनील कुमार वर्मा, सीईओ

विश्वनाथ धाम की व्यवस्था में बदलाव के लिए नये सिरे से मंथन चल रहा हैसुरक्षा और सुलभ दर्शन के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगीआगामी दिनों में धाम के अंदर कई बड़े बदलाव महसूस होंगे.

कौशलराज शर्मा, कमिश्नर