वाराणसी (ब्यूरो)बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से संबद्ध सीएचएस में कक्षा 6, 9 11 में लाटरी सिस्टम से प्रवेश का मामला तूल पकड़ता जा रहा हैप्रवेश परीक्षा (एसईटी) की मांग को लेकर सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई हैहजारों स्टूडेंट, कई छात्र संगठन और पैरेंट्स कैंपस समेत सोशल मीडिया पर ब्रिंगबैकएसईटी और सेवसीएचएसहैशटैग के साथ मुहिम चला रहे हैैंस्टूडेंट्स का आरोप है कि निरंकुश बीएचयू प्रशासन नियमों को ताक पर रखकर ऐसे रूल्स बनाए हैं कि हजारों स्टूडेंट का फ्यूचर ही दांव पर लग गया हैहाल में बीएचयू के अभिन्न अंग सेंट्रल हिंदू स्कूल में एडमिशन के लिए बनाए गए लॉटरी सिस्टम को कैंसिल कर प्रवेश परीक्षा के द्वारा प्रवेश की मांग को लेकर कई छात्र संगठनों के साथ अभिभावक संघ आंदोलन को धार देने में जुटे हैैं.

मुख्य द्वार किया बंद

सीएचएस में एंट्रेंस एग्जाम की मांग को लेकर सोमवार को एबीवीपी के स्टूडेंट्स ने बीएचयू सेंट्रल ऑफिस का मुख्य द्वार बंद कर जमकर विरोध प्रदर्शन कियास्टूडेंट की इस लड़ाई में अब पूर्वांचल अभिभावक संघ भी कूद पड़ा हैएनएसयूआई तो पहले से ही इसका विरोध कर रही हैदोनों छात्र संगठनों में ट्विटर पर ब्रिंगबैकएसईटी और सेवसीएचएस हैशटैग के साथ सैकड़ों ट्वीट-रिट्वीट किया है.

वीसी को लिखा लेटर, वायरल

बीएचयू स्कूल बोर्ड के पूर्व वाइस चेयरपर्सन प्रोहरिकेश सिंह रविवार को ही वीसी प्रोसुधीर जैन को पत्र लिख चुके हैंस्टूडेंट के फेवर में लिखा यह लेटर सोशल मीडिया में वायरल हो गया है

एक्स एमएलए भी मोर्चे पर

पूर्व विधायक अजय राय ने ट्वीट कर सीएचएस के लॉटरी सिस्टम का विरोध जताया और प्रवेश परीक्षा की मांग कीकहा कि गैर जिम्मेदारों को छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगावहीं, एनएसयूआई ने तो सोमवार को सेंट्रल हिंदू स्कूल के प्रधानाचार्य को ज्ञापन भी सौपा है.

लॉटरी सिस्टम से दाखिला क्यों

ट्वीटर पर आजाद चौहान ने झुकेगा नहीं ट्वीट करते हुए लिखा कि देश के नामी स्कूल में स्टूडेंट की प्रतिभा को हाशिए पर धकेल कर लॉटरी सिस्टम से दाखिला क्यों ?

मोहित सिंह ने ट्वीट किया कि सीएचएस में प्रवेश परीक्षा के द्वारा एडमिशन होना चाहिएइससे की इस स्कूल की साख और पहचान बनी रहे.

जुआ खेलना हो बंद

नीरज कुंदन ने लिखा कि बीएचयू प्रशासन अब स्टूडेंट के फ्यूचर से खिलवाड़ करने में जुटा हुआ हैलॉटरी सिस्टम को बंद किया जाएछात्र देश के भविष्य हैैंइनके साथ जुआ खेलना बंद किया जाएजया शुक्ला ने ट्वीट किया कि हम सीएचएस में एंट्रेंस एग्जाम से छात्र और संस्था दोनों की साख बनी रहेगी

बीएचयू इम्पलाई कोटे भी निशाने पर

यूजर विशाल मौर्य ने लिखा कि एग्जाम होना चाहिएइतने बड़े प्लेटफार्म को लुटेरे सिस्टम से बचाना हैइन्होंने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए बीएचयू के इम्पलाई कोटे को भी समाप्त करने की मांग रखी हैअभिभावक तो पहले से ही आंदोलन के लिए सड़क पर उतर चुके हैैंइधर, ट्वीटर पर इंडियन स्टूडेंट्स एसोसिएशन की मांग है कि सीएचएस में प्रवेश एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा होना चाहिएलॉटरी और मेरिट सेलेक्शन से बच्चों का फ्यूचर बर्बाद होगा

बीएचयू को 48 घंटे का अल्टीमेटम

कोविड में लॉटरी सिस्टम से दाखिले का रास्ता अपनाया गया थाअब कोविड की पाबंदियां हटने के बाद भी प्रशासन लाटरी से प्रवेश लेने की तैयारी में था कि इसकी भनक छात्रों को लग गईलिहाजा, हजारों स्टूडेंट और कई छात्र संगठनों ने मोर्चा खोल दियाएनएसयूआई इकाई ने स्कूल बोर्ड के खिलाफ आवाज बुलंद वीसी प्रोजैन को संबोधित ज्ञापन सीएचएस के प्रिंसिपल को ज्ञापन दियासाथ ही 48 घंटे में पूर्व की तरह प्रवेश परीक्षा का निर्णय न हुआ तो आंदोलन पर उतरने की बात कही हैबहरहाल, सीएचएस में एंट्रैैंस एग्जाम से एडमिशन की मांग को लेकर बीच सोशल मीडिया पर बीते 24 घंटों में लगभग 20 हजार से अधिक ब्रिंगबैकएसईटी और सेवसीएचएस हैशटैग ट्वीट-रिट्वीट हुए हैैं.