वाराणसी (ब्यूरो)गर्मी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैइससे लोग हलकान नजर आ रहे हैंकबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैदैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम गुरुवार को अस्पताल पहुंची तो हर वार्ड में लाइन लगी हुई थीइमरजेंसी वार्ड समेत हीट वार्ड फुल थाडायरिया, डिहाईड्रशेन, ज्वाइंडिश, लूज मोशन व अन्य बीमारियों के मरीज अधिक आ रहे हैैं.

हास्पिटल मैनेजमेंट ने गर्मी के इस मौसम को देखते हुए पहले अपने इमरजेंसी वार्ड में 22 बेड के साथ अलग से हीट वार्ड तैयार रख लिया थाइसमें मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा हो जा रही है कि यह वार्ड पूरी तरीके से रोजाना फुल हो जा रहा हैवहीं मैनेजमेंट दावा कर रहा है कि ऐसे मरीजों को वह दूसरे वार्डों के बेड पर शिफ्ट कर दे रहा है, ताकि किसी भी मरीज को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

इमरजेंसी वार्ड के 286 बेड हैं फुल

हर विभाग के रोगियों के लिए हास्पिटल मैनेजमेंट ने अपने इमरजेंसी में 286 बेड रिजर्व रखा हैइसमें हर प्रकार आर्थो, बर्न, हीट, काड्रियोलाजी, न्यूरोलाजी आदि विभागों के सीरियस मरीजों को शिफ्ट करने की व्यवस्था हैमौसम का कहर है कि इमरजेंसी के लगभग सारे बेड फुल हंैअस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीजों को कहीं ना कहीं शिफ्ट कर दे रहे हैंकिसी को वापस नहीं जाना पड़ रहा है.

दवा का स्टाक मौजूद

हास्पिटल मैनेजमेंट ने यह दावा किया कि उनके यहां दवा का पूरा स्टाक मौजूद हैदवा की कोई किल्लत नहीं है और न ही किसी भी मरीज को बाहर से कोई दवा खरीदनी पड़ रही हैमैनेजमेंट ने दावा किया है कि ओआरएस, ग्लूकोज ड्रिप, ग्लूकान डी, एंटीबायोटिक्स का भरपूर स्टाक है.

काउंटर पर पेशेंट का तांता

काउंटर पर पर्ची कटाने के लिए पेशेंट की लंबी लाइन लगी हुई हैइमरजेंसी काउंटर और ओपीडी काउंटर दोनों पर मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हो गया हैतीमारदारों द्वारा अपने मरीजों के लिए पर्ची कटाने के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है.

गर्मी की वजह से रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ी हैडाक्टर्स की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया हैसभी डाक्टर्स ओपीडी में मरीजों को देख रहे हैंइमरजेंसी में एक्स्ट्रा डाक्टर्स को लगाया गया हैमेडिसिन के फुल स्टाक हमारे पास अवलेबल हैंकिसी भी पेशेंंट को बाहर मार्केट से दवा नहीं लेनी पड़ रही है.

-प्रसन्न कुमार, एमएस, इंचार्ज, कबीरचौरा मंडलीय हास्पिटल