-अब डीएलडब्ल्यू में तैयार किया जा रहा 2720 वर्ग फीट का वॉटर और फायर प्रूफ मंच

-पांचवें गेट से होगा दिव्यांगों का प्रवेश

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पीएम नरेंद्र मोदी का मंच 1440 फीट की बजाय अब 2720 स्क्वायर फीट का होगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और जिला प्रशासन की निगरानी में डीएलडब्ल्यू इंटर कॉलेज ग्राउंड में करीब आठ फीट की ऊंचाई पर बनने वाला पीएम मोदी का मंच जर्मन हैंगर से बनेगा। यह पूरी तरह से वाटर और फायर प्रूफ रहेगा। डीएम राजमणि यादव, एसएसपी आकाश कुलहरि ने मंच और सभा की सुरक्षा मुकम्मल करने पर जोर दिया।

96 मीटर लंबा होगा रैम्प

दिव्यांग समारोह को भव्य रूप देने के लिए जिला प्रशासन जोर-शोर से तैयारी में जुटा है। मंच का आकार बड़ा होने के साथ उससे लगा 96 मीटर लंबा रैम्प होगा जो स्टेज के सामने से होकर गुजरेगा। कार्यक्रम स्थल पर पांच प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। वीवीआईपी गेट के पास तीन द्वार होंगे जबकि मैदान के पिछले हिस्से में पांचवां द्वार पश्चिम की तरफ बनेगा। इधर से दिव्यांग प्रवेश करेंगे। बारिश होने, मैदान में पानी जमा होने जैसे हालात न बनने पाए इसके लिए आटोमैटिक ड्रेनेज सिस्टम लगाया जा रहा है। मंच को आग रोकने वाले केमिकल से संरक्षित कर फायरप्रूफ बनाया गया है।