वाराणसी (ब्यूरो)रक्षाबंधन 11 अगस्त को मनाया जाएगाभाइयों को राखी बांधने और भेजने के लिए बहनों ने तैयारी शुरू कर दी हैबाजारों में भी तरह तरह की राखियां आ चुकी हैंइस बीच डाक विभाग ने बहनों की मुश्किलों को कम करने की कोशिश की हैडाक विभाग ने राखी भेजने के लिए इस बार वाटरप्रूफ लिफाफे लांच किये हैंइन डिजाइनर लिफाफों की कीमत केवल दस रुपये रखी गई है

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने विशेष रूप से निर्मित रंगीन डिजाइनर वाटरप्रूफ राखी लिफाफों को शुक्रवार को यहां के प्रधान डाकघर में आयोजित एक कार्यक्रम में लांच कियावाराणसी परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वाराणसी, भदोही, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर व बलिया जिले के डाकघरों में यह लिफाफे बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि ये डिजाइनर राखी लिफाफे वाटर प्रूफ और सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत हैंइससे बारिश के मौसम में भी बहनों द्वारा भेजी गई राखियां सुदूर रहने वाले भाइयों तक सुरक्षित पहुंच सकेंगी। 11 सेमी 22 सेमी आकार के इन राखी लिफाफों का कीमत केवल 10 रुपये रखी गई हैराखी भेजने के लिए डाक शुल्क इससे अलग रखा गया है

पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि रंगीन और डिजाइनर होने की वजह से इन्हें अन्य डाक से अलग करने में समय की बचत होगीइससे रक्षाबंधन से पहले इन्हें बांटने में डाक विभाग को सहूलियत भी होगीप्रवर डाक अधीक्षक राजन राव और डाक अधीक्षक पीसी तिवारी ने बताया कि यह लिफाफे तकरीबन सभी छोटे-बड़े डाकघरों पर भेजे जा रहे हैं.