-विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर भर में हुए विविध कार्यक्रम, जागरुकता रैली निकाल पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का लिया गया संकल्प

VARANASI

विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर भर में रविवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सामाजिक संस्थाओं, राजनीतिक दलों सहित शिक्षण संस्थानों की ओर से जन जागरूकता रैली, संगोष्ठी, पौधरोपण आदि का आयोजन कर पर्यावरण बचाओ, प्रदूषण भगाओ का संकल्प लिया गया।

बीएचयू जोधपुर कॉलोनी में कुलसचिव डॉ। केपी उपाध्याय के नेतृत्व में दस पौधे लगाये गये। कार्यक्रम में प्रो। आरपी पाठक, प्रो। राणा पीवी सिंह, प्रो। एमपी सिंह, डॉ। आनंद प्रकाश तिवारी आदि रहे। बीएचयू के केमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में पौधरोपण किया गया। स्टूडेंटस ने ख्भ् पौधे लगाये। प्रोग्राम में डॉ। पीके मिश्रा, डॉ। नंदलाल सिंह, अंकित, उमेश, शैलेंद्र, अरविंद आदि रहे। संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की ओर से परिसर में पौधरोपण किया गया। हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने भारतेंदु पार्क में पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण के लिए अवेयर किया। मानव जागृति सेवा समिति की ओर से संगोष्ठी कर पर्यावरण बचाओ पर चर्चा की गई। विश्व हिंदू महासंघ की ओर से कचहरी स्थित जिला मुख्यालय पर पौधरोपण किया गया।

पार्को की सफाई कर लिया संकल्प

काशी पवित्रा सेवा समिति की ओर से 'आनंदवन काशी' मिशन के तहत आवास विकास कालोनी पांडेयपुर स्थित पार्क की सफाई की गई। वहीं पार्क में बिल्व पौधा लगाया गया। प्रोग्राम में उमेश चंद्र पांडेय, अजय गुप्ता, आरपी सिंह, हाजी अब्दुल समद अंसारी, अनुपम पांडेय आदि रहे। वहीं विकास एवं शिक्षण समिति की ओर से शिवपुर में एक जल संगोष्ठी व पौधरोपण किया गया। इसमें पर्यावरणविद् डॉ। जितेन्द्र कुमार, डॉ। राजेश कुमार श्रीवास्तव आदि रहे। मिशन सेव इंडिया की ओर से शास्त्री घाट पर संकल्प सभा का आयोजन कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया गया।

रोगियों को बांटा तुलसी पौधा

संकल्प संस्था की ओर से क्षय मुक्त काशी निरोग शिविर का आयोजन कर मरीजों को दवा वितरण के साथ ही उन्हें तुलसी का पौधा बांटा गया। प्रोग्राम में अनिल कुमार जैन, डॉ। राजीव गुप्ता, डॉ। अनुराग चंद्र, डॉ। मयंक अग्रवाल आदि रहे।

लालजी प्रसाद एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से नरिया से लंका तक पर्यावरण बचाओ जागरूकता रैली निकाली गई। राजेश डोगरा रोलर स्केटिंग स्कूल की ओर से जन जागरण स्केटिंग रैली निकाली गई। रैली को डॉ। रितु गर्ग, सोनी चौरसिया ने रवाना किया। आम आदमी पार्टी की ओर से विनायका स्थित क्रांति पल्ली कॉलोनी में पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में मायापति यादव, राहुल सिंह आदि रहे।

घाट पर गमला युक्त पौधा रखेंगे

काशियाना डॉट कॉम की ओर से रविदास घाट पर पौधरोपण कर अन्य घाटों पर गमला युक्त पौधा लगाने का संकल्प लिया गया। प्रोग्राम में आशुतोष सिंह आशु, सुमित सिंह, सुदीप्त मणि त्रिपाठी, राघवेंद्र चौबे, अमित, शुभम, अंकित आदि रहे। समाजवादी छात्रसभा महानगर अध्यक्ष अवनीश यादव विक्की के नेतृत्व में छोटी पियरी वार्ड में पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई।