वाराणसी (ब्यूरो)विदेश में नौकरी करने के लिए अक्सर युवा गलत एजेंट के चक्कर में पड़ जाते हैं, जिससे उनको नौकरी तो मिलती नहीं बल्कि मुसीबतों का सामना करना पड़ता है, उल्टे अपने देश आना भी मुश्किल हो जाता हैभाजपा की डबल इंजन की सरकार ऐसे जालसाज एजेंटो से बचने के लिए काबिल और इच्छुक युवाओं को विदेश में रोजगार के लिए मौका दे रहीयोगी सरकार देश व विदेश में रोजगार दिलाने के लिए 28 जून को वाराणसी के उमरहा बाजार स्थित क्रीडेंस इंटरनेशनल स्कूल में रोजगार मेले का आयोजन कर रही हैइसमें बहुराष्ट्रीय, राष्ट्रीय समेत 32 कंपनियां इस रोजगार मेले में भाग लेंगी

अबूधाबी के लिए चयन

योगी सरकार अब युवाओं को जाल-साज एजेंटों के चंगुल में नहीं फंसने देगीसरकार स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर वाराणसी द्वारा विदेश में रोजगार के मौके उपलब्ध करा रही हैवाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि इस मेले में अबूधाबी के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा विदेश में नौकरी करने के इक्छुक युवाओं के लिए स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के लोग खुद मौजूद रहेंगेजो चयनित अभ्यर्थियों को उस देश की भाषा के साथ अन्य प्रशिक्षण देंगेजिससे उनको नए देश में किसी तरह की परेशानी न होरोजगार मेला प्रभारी ने बताया कि इसके अलावा सार्थक एजुकेशनल ट्रस्ट युवाओं को दिव्यांगजनों को रोजगार का अवसर देगी

32 कंपनियां लेंगी भाग

वृहद रोजगार मेले में 32 राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनिया रोजगार उपलब्ध करने के लिए प्रतिभाग करेंगीबैंकिंग,फाइनेंस, सेक्युरिटी, एजुकेशन समेत अन्य कम्पनिया जॉब फेयर में युवाओं को रोजगार के लिए मौका देने के लिए आ रही हैंरोजगार मेला में 18 से 40 वर्ष तथा हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं.