देहरादून (एएनआई)। उत्तराखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) ने कहा है कि 8 जनवरी से विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए विभिन्न धाराओं के तहत 150 एफआईआर दर्ज की गई हैं। चुनाव से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए लोगों के लिए एक टोल फ्री नंबर है। उत्तराखंड पीआईबी ने ट्वीट किया, 'चुनाव संबंधी शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर 180033001950 पर संपर्क करें। कंट्रोल रूम के शिकायत केंद्रों के नंबर हैं- 0135-2644303; 0135-2664304। उत्तराखंड सीईओ के अनुसार आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर विभिन्न धाराओं के तहत 150 प्राथमिकी दर्ज की गई है।'

कई लीटर शराब बरामद
इनमें से 44 प्राथमिकी संपत्ति के विरूपण के लिए, एक वाहन के दुरुपयोग के लिए, 22 अवैध बैठक/भाषण आदि के लिए, चार मतदाताओं को प्रलोभन/संतुष्टि के लिए/नकद वितरण के लिए, और 79 चुनाव से संबंधित अन्य शिकायतें दर्ज की गईं। उत्तराखंड सरकार ने जानकारी दी है कि अब तक 1,30,33,000 रुपये से अधिक की 25,302 लीटर शराब, 1, 72, 46,000 रुपये से अधिक की स्मैक, 26,50,000 रुपये से अधिक की चरस, 1,82,10,000 रुपये की हेरोइन , और 33,32,000 रुपये से अधिक मूल्य का गांजा जब्त किया गया है।

लाइसेंसी हथियार किए गए जब्त
विधानसभा चुनाव के संदर्भ में अब तक सार्वजनिक स्थानों से कुल 3,90,675 प्रचार सामग्री हटाई गई है। साथ ही अब तक कुल 2,45,20,000 रुपये से अधिक नकद और 20,69,000 से अधिक चांदी की बरामदगी हो चुकी है। राज्य सरकार के अनुसार अब तक 24,537 लाइसेंसी हथियार जब्त किए जा चुके हैं और तीन लाइसेंस सरकार ने रद्द कर दिए हैं। अब तक कुल 303 अवैध हथियार जब्त किए जा चुके हैं। सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत 24,617 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है और 39,722 लोगों का चालान किया गया है।

14 फरवरी को होने हैं चुनाव
भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा 8 जनवरी को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) तत्काल प्रभाव में आ गई। उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

National News inextlive from India News Desk