BJP पीछे

इस समय सुबह के साढ़े सात बजे हैं। और रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल में काउंटिंग की सारी तैयारियां गईहैं।

मेयर पद के लिए पोस्टल बैेलेट की काउंटिंग शुरू हो चुकी है।

काउंटिंग के फस्र्ट फेज में वार्ड न। 22 से 24, 25, 28, और 29 की काउंटिंग होगी।

मतगणना स्थल पर बीजेपी के बड़े नेता जुटने लगे हैं। अपने कैंडिडेट्स के मनोबल बढ़ाने के लिए बीजेपी से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर और कांग्रेस के विधायक राजकुमार मतगणना स्थल पर पहुंच चुके हैं।

मेयर पद के लिए फस्र्ट फेज की गणना शुरू हो चुकी है.इलेक्शन कंट्रोल रूम में हर तरफ मिस मैनेजमेंट देखने को मिला। मतगणना के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी BVRC Purushottam भी पहुंचे। पहले राउंड की पोस्टल बैलेट काउंटिंग में कांग्रेस के कैंडिडेट सूर्यकांत धस्माना आगे। पोस्टल बैलेट के दूसरे राउंड में बसपा की रजनी रावत और कांगे्रस के सूर्यकांत धस्माना बराबरी पर। बीजेपी के विनोद चमोली पीछे खिसके। मतगणना स्थल के बाहर भारी संख्या में जमा हुए कैंडिडेट्स के समर्थक। मेयर पद के फस्र्ट फेज के रिजल्ट में बीजेपी आगे निकली। बीजेपी को 1942, बीसएपी को 1297 और कांग्रेस 1167 वोट्स मिले हैं। 20 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का रिजल्ट आने के बाद मेयर पद के लिए बीजेपी के विनोद चमोली आगे चल रहे हैं। इसमें बीजेपी को 4802, कांग्रेस को 2766 और बीएसपी को 2188 वोट्स मिले हैं।

BJP का पलड़ा भारी

वार्ड न। 20 से कांगे्रस कैंडीडेट अशोक कोहली ने जीत दर्ज की है।

36 ईवीएम के रिजल्ट के बाद बीजेपी 2845 वोट्स से आगे है। इसके साथ ही फिलहाल सेकेंड न। पर बीएसपी और कांग्रेस थर्ड न। पर है।

इसके साथ ही वार्ड न। 17 से बीजेपी के अरुण खन्ना जीते हैं।

वार्ड न। 40 से निर्दलीय कैंडिडेट जहीर परवीन ने जीत दर्ज की है।

अभी तक के रुझान के मुताबिक मेयर पद पर बीजेपी 4300 वोट्स से आगे हैं। इसके साथ ही बीएसपी 5026 और कांग्रेस को 7893 वोट्स मिले हैं। अभी तक के रुझान के मुताबिक 71 ई वीएम पर बीजेपी मेयर प्रत्याशी विनोद चमोली को 16,181, कांग्रेस मेयर प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना को मिले 9973 वोट्स, जबकि बीएसपी की रजनी रावत को 7127 वोट्स मिले हैं।

अभी तक आए रुझान के मुताबिक देहरादून निकाय चुनाव 2013 में बीजेपी का पलड़ा भारी है।

चौथे राउंड के रुझान के मुताबिक बीजेपी मेयर प्रत्याशी विनोद चमोली 22660 वोट पाकर 7488 संख्या से आगे, दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना को मिलें हैं 15572 वोट। जबकि बीएसपी प्रत्याशी रजनी रावत 10403 वोट के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

पांचवे राउंड के रुझान के मुताबिक बीजेपी के मेयर पद के कैंडिडेट विनोद चमोली 8484 वोट्स से आगे चल रहे हैं।

छठे राउंड की गणना के बाद बीजेपी एक बार फिर 3942 वोट पाकर आगे है, जबकि बीएसपी की रजनी रावत 3332 वोट के साथ दूसरे स्थान पर आ गई हैं। कांग्रेस के सूर्यकांत धस्माना 2720 वोट पाकर तीसरे स्थान पर लुड़के।

कहीं खुशी, कहीं गम

आधा दिन बीत चुका है। प्रत्याशियों के फैसले के इंतजार की घड़ी भी खत्म होते नजर आ रही है। जहां एक तरफ विनर कैंडिडेट जीत का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे तो वहीं दूसरी ओर हार रहे कैंडिडेट के चेहरों पर मायूसी छाई हुई है। दरअसल, निकाय चुनाव के अभी तक के रुझान के मुताबिक वाड्र्स में सबसे ज्यादा बीजेपी के कैंडीडेट्स ने जीत दर्ज की है। वहीं मेयर पद के बीजेपी कैंडिडेट विनोद चमोली भी आगे चल रहे हैैं। मेयर पद के कांग्रेस कैंडिडेट सूर्यकांत धस्माना के खाते में अभी तक कुल 15572 वोट गए, वहीं बीएसपी कैंडिडेट रजनी रावत भी इस दौड़ में शामिल हैं।

7वें चरण के रुझान के मुताबिक बीजेपी से विनोद चमोली एक बार फिर 11,108 के आंकड़े के साथ 36,452 वोट पाकर आगे हैँ, जबकि छठे राउंड में तीसरे स्थान पर लुड़के सूर्यकांत धस्माना 7वें राउंड में 25344 वोट के साथ फिर दूसरे स्थान पर आ पहुंचे हैं। बीएसपी कैंडिडेट रजनी रावत 19695 वोट पाकर तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

आठवें राउंड की गणना के बाद बीजेपी के विनोद चमोली 12304 के आंकड़ों से 40860 वोट पाकर आगे हैं। जबकि कांग्रेस की सूर्यकांत धस्माना 28556 वोट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। बीएसपी की रजनी रावत 22379 वोट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

9वें राउंड की गणना के बाद भी बीजेपी 46,074 वोट पाकर आगे है, जबकि कांग्रेस 31,640 वोट के साथ लगातार दूसरे स्थान पर बनी हुई है। एक बार फिर 25417 वोट्स के साथ बीएसपी तीसरे स्थान पर ही है।

दसवें राउंड के रुझान के मुताबिक बीजेपी मेयर प्रत्याशी विनोद चमोली 51465 आंकड़ों की संख्या से 16555 वोट से आगे। दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी सुर्यकांत धस्माना को मिलें 34910 वोट। जबकि बीएसपी प्रत्याशी रजनी रावत 28103 वोट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

पार्षदों की वोटिंग पूरी

पार्षदों की वोटिंग पूरी हो चुकी है। परिणाम स्वरूप, बीजेपी 34 सीटों से सभी प्रत्याशियों पर भारी पड़ी। जबकि कांग्रेस ने 22 वार्ड में अपनी जीत का परचम लहराया। इसके साथ ही बीएसपी और निर्दलीय प्रत्याशियों ने महज दो-दो सीट्स पर अपनी पैठ बनाई।

12वें राउंड के रुझान के मुताबिक जहां मेयर पद के बीजेपी प्रत्याशी विनोद चमोली के खाते में 59937  वोट गए हैं, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना को 43051 वोट मिले हैं। जबकि बीएसपी प्रत्याशी रजनी रावत को 34103 वोट मिले हैं।

14वें राउंड की काउंटिंग के मुताबिक मेयर पद के बीजेपी प्रत्याशी विनोद चमोली के खाते में 72,653  वोट गए हैैं, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना को 52,444 वोट मिले हैं। बीएसपी प्रत्याशी रजनी रावत 42,771 वोट मिले है।

दून में एक बार फिर मेयर पद पर विनोद चमोली ने जीत दर्ज की है। शुरू ये ही बढ़त बनाते आ रहे बीजेपी के मेयर प्रत्याशी विनोद चमोली ने 80,530 वोट पाकर 22,912 वोट से जीत हासिल की है। वहीं इस दौड़ में कांग्रेस के सूर्यकांत धस्माना को 57,618 मिले हैं। बीएसपी प्रत्याशी रजनी रावत 46,689 वोट मिले हैं।

यहां क्लिक करके उत्तराखंड निकाय चुनाव 2013 का कम्प्लीट रिजल्ट देखें