सुबह 7.30 बजे पहला status

जहां एक तरफ वोट काउंटिंग प्रीमेसेस पर सभी ऑफिसर और जर्नलिस्ट्स की भीड़ के बीच वोट काउंटिंग प्रोसेस शुरू हो रही थी, वहीं सुबह 7.30 बजे देहरादून आई नेक्स्ट लाइव ने काउंटिंग प्रीमेसेस के माहौल की जानकारी देते हुए पहला स्टेटस अपडेट किया गया। पहला स्टेटस अपडेट होने के बाद से ही लगातार मिनटों की स्पीड से मिलती टेलीफोनिक जानकारी के मुताबिक, अब एक के बाद एक काउंटिंग की जानकारी अपडेट हो रही थी। अगर बात की जाएं टाइमिंग की तो रिजल्ट अनाउंस होने के 05 मिनट के भीतर ही सारी जानकारी वेब पर फ्लैश होती रही।

Regular updates on social sites

घंटों तक पल-पल की जानकारी अपडेट करने की ये प्रक्रिया मुख्य तौर पर आई नेक्स्ट के तीन लिंक्स पर की गई, जिसमें www.facebook.com/DEHRADUNcalling, www.inextlive.com/mobile/DEHRADUN और www.inextlive.com/DEHRADUN शामिल रहे। इन तीनों लिंक्स में चुनावी हाल बताते आंकड़े, विजताओं के नाम, मतगणना का माहौल और काउंटिंग प्रीमेसेस की लाइव फोटोज को अपडेट किया गया। इन लिंक्स पर 15 राउंड्स में हुई मेयर की काउंटिंग और 60 वाड्र्स के लिए पार्षदों की इस दौड़ में मिनट दर मिनट नए विजेताओं की घोषणा होती रही।

उमड़ पड़ा online traffic

जानकारी अपडेट करने के साथ ही साथ आई नेक्स्ट लाइव पर आई नेक्स्ट के रीडर्स और व्यूअर्स का भारी भरकम ऑन लाइन ट्रैफिक आ पहुंचा। हर कोई आई नेक्स्ट के जरिए चुनाव की लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए उत्सुक था। सर्वर एक्सपर्ट के मुताबिक, काउंटिंग के दौरान आई नेक्स्ट लाइव देहरादून को पर-सेकेंड 800 व्यूअर सर्च करते हुए रिकॉर्ड किए गए। ये सभी व्यूअर्स सिर्फ देहरादून के नहीं, बल्कि उत्तराखंड के साथ दूसरे स्टेट्स से रहे। आई नेक्स्ट लाइव पर न्यूज अपडेट के साथ ही फेसबुक, गूगल प्लस, ट्विटर और पिंटरेस्ट जैसी सोशल साइट्स में भी व्यूअर्स और रीडर्स ने भी हजारों की संख्या में अपडेट कंटेंट को लाइक किया।

लगातार आ रही थी queries

ऑनलाइन लाइव साइबर रिपोर्टिंग के इस फॉरमेट को व्यूअर्स ने बहुत सराहा। इसके साथ ही सोशल साइट्स पर ही व्यूअर्स अपनी क्वेरीज करते हुए नजर आए। हर व्यूअर अपने एरिया से जुड़े करेंट स्टेटस के बारे में जानना चाहता। जवाबी तौर पर आई नेक्स्ट टीम ने सभी व्यूअर्स को आई नेक्स्ट लाइव से जानकारी लेने का सजेशन दिया।

Print media में पहला प्रयोग

किसी चुनाव कवरेज को लेकर प्रिंट मीडिया का यह पहला प्रयोग था। हर पल का अपडेट और तमाम क्वैरिज का जवाब देकर आई-नेक्स्ट ने रीडर्स को हर वक्त खबरों की भूख को शांत किया। अब तक चुनावी अपडेट के लिए रीडर्स इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर डिपेंड रहते थे, यह पहली बार था कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से हटकर रीडर्स अपने मोबाइल, लैपटॉप और आई-पैड पर रिजल्ट देखते रहे।

डीएम ने की सराहना

देहरादून के डीएम बीवीआसी पुरुषोत्तम सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने आई-नेक्स्ट के इस अभिनव प्रयोग की सराहना की। अॅथैंटिक रिपोर्ट और अपडेट के साथ जिस तरह आई-नेक्स्ट टीम ने रीडर्स को अपडेट रखा उसकी सभी ने तारीफ की। मतगणना स्थल पर टीम आई-नेक्स्ट के साथ बैठकर खुद डीएम बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने खबरों को लाइव करने की पूरी प्रक्रिया को जाना और समझा। डीएम ने आई-नेक्स्ट की पूरी टीम को बधाई दी।