- हादसे के बाद हाईवे पर लगा रहा जाम

- हरिद्वार से दिल्ली जा रही थी रोडवेज बस

HARIDWAR: हरिद्वार रुड़की हाईवे पर एक बस व डंपर की भिड़ंत हो गई, हादसे में दस यात्री घायल हो गए। इस दौरान हाईवे पर जाम लगा रहा। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार को उपचार के लिए एक निजी हॉस्पिटल मे भर्ती कराया है। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

डंपर का चालक फरार

पुलिस के अनुसार सोमवार की दोपहर हरिद्वार रोडवेज डिपो की बस यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। बस जैसे ही थाना बाहादराबाद क्षेत्र के ग्राम बोंगला के निकट हाईवे पर पहुंची तभी रुड़की की ओर से तेजी से आ रहे डम्पर ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस में सवार यात्रियों में कोहराम मच गया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर दोनों ओर से जाम लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में घायल हुए यात्रियों को निकालकर एक निजी हॉस्पिटल भेजा। घायलों में दयानंद, जूबी, विनय, शकुंतला, अंकित, अभिषेक, कीर्ती, प्रीति, राजू, राजेश शामिल हैं। एसओ प्रदीप बिष्ट ने बताया कि सभी को इलाज के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। डम्पर को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।