देहरादून (ब्यूरो)। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार वेडनसडे को थाना ऋषिकेश पुलिस की एक टीम गढ़ी तिराहा श्यामपुर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक एक ग्लैमर मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखे। पीछे बैठे युवक ने दो बड़े थैले थाम रखे थे, जिनमें कोई भारी भरकम सामान रखा लग रहा था। शक होने पर पुलिस टीम ने बाइक को रोक दिया। थैलों की तलाशी ली गई तो उनमें प्लास्टिक पैकेट में कच्ची शराब मिली। कुल 100 लीटर शराब पुलिस ने जब्त कर ली। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

रामनगर से लाये थे शराब
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम गुरमेज सिंह पुत्र प्रकाश सिंह ग्राम तुगडिय़ा दाम थाना रामनगर, नैनीताल और अमरीक सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी ग्राम तुगडिय़ा दाम थाना रामनगर, नैनीताल बताये। उन्होंने बताया कि वे यह शराब रामनगर के पहाड़ी क्षेत्र से लेकर आये थे। जहां कुछ लोग कच्ची शराब बनाते हैं। उन्हें दून में शराब की तस्करी करनी थी। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि वे पहले भी इस तरह की शराब तस्करी में लिप्त रहे हैं या नहीं।

बरामदगी
-कुल 100 लीटर कच्ची शराब।
-एक ग्लैमर मोटरसाइकिल।

115 क्वार्टर अंग्रेजी शराब पकड़ी
टूयूजडे को ऋषिकेश पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 115 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। वह स्कूटी पर शराब तस्करी के लिए ले जा रहा था। पुलिस के अनुसार से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्कूटी पर शराब ऋषिकेश की ओरे ले जा रहा है। पुलिस ने गोल चक्कर आईडीपीएल के पास स्कूटी रोक ली। तलाशी लेने पर स्कूटी में 115 पव्वे अंग्रेजी शराब मिली। आरोपी ने अपना नाम राजेश कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी इंडस्ट्रियल एरिया हरिद्वार उत्तराखंड बताया। वह मूल रूप से ग्राम मुर्तजापुर, थाना पहिया, जिला कुरुक्षेत्र, हरियाणा का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

बरामदगी
- कुल 115 पव्वे अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग व्हिस्की।
2-मेस्ट्रो दो पहिया वाहन।