- दून मेडिकल कॉलेज में अबकी बार नहीं होगी डेंगू की जांच व नहीं होंगे डेंगू वार्ड

देहरादून,

कोरोना संक्रमण के बीच हेल्थ डिपार्टमेंट ने डेंगू कंट्रोल के लिए भी कमर कस ली है। सिटी में फॉगिंग के साथ ही अब करीब 111 आइसोलेशन बेड भी तैयार कर लिए गए हैं। स्पष्ट कहा गया है कि जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त वार्ड के इंतजाम भी किए जाएंगे। फिलहाल, जिन अस्पतालों में वार्ड तैयार किए गए हैं। उनमें दून से लेकर चकराता व कालसी तक के अस्पताल शामिल हैं।

पहले ही जारी हो चुके हैं शासन के निर्देश

गत वर्ष को छोड़कर दून में अक्सर डेंगू के लगातार मामले सामने आते रहे हैं। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के बीच सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं। इसको देखते हुए सरकार ने पहले ही सीएमओ व डीएम को एहतियातन निर्देश दिए हैं कि मैदानी जिलों में 100 व पहाड़ी जिलों में 50 आइसोलेशन बेड तैयार कर लिए जाएं। इसी को लेकर विभाग भी युद्धस्तर पर तैयारियों पर जुटा हुआ है। दून जिले में अब तक 111 बेड तैयार किए जा चुके हैं। ये बेड जिले के 9 अस्पतालों में तैयार किए गए हैं। हालांकि, दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इस बार भी गत वर्ष की तरह कोई वार्ड नहीं बन पाया। इसकी वजह कोविड अस्पताल का होना प्रमुख है। दावा तो यह भी किया गया है कि इन हॉस्पिटलों में एलाइजा जांच के लिए किट भी पहुंच चुके हैं।

इन अस्पतालों में तैयार हुए बेड

हॉस्पिटल --- बेड की संख्या

डोईवाला सीएचसी - 5

विकासनगर सीएचसी -20

प्रेमनगर सीएचसी- 16

एसपीएस ऋषिकेश - 2

कालसी सीएचसी - 10

कोरोनेशन हॉस्पिटल- 30

गांधी शताब्दी हॉस्पिटल -20

सहसपुर सीएचसी-2

रायपुर सीएचसी- 6

कुल बेड - 111

वर्षवार मिले डेंगू पेशेंट::

पॉजिटिव मौत

2015 - 829 - 00

2016 - 1434 - 3

2017 - 366 - 00

2018 314 - 00

2019 - 4991 - 6

2020 - 00 - 00

आशा वर्कर्स को दी जिम्मेदारी

जिले में 1437 आशा वर्कर्स को तमाम क्षेत्रों में निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कहा गया है कि कोई भी संदिग्ध दिखने पर उसकी रिपोर्ट आशा वर्कर्स हेल्थ डिपार्टमेंट को देंगी।

-------------

दून के सभी सरकारी हॉस्पिटल में तैयारी पूरी हो चुकी है। नगर निगम की मदद से फॉगिंग के साथ पब्लिक अवेयरनेस पर जोर दिया जा रहा है। आइसोलेशन वार्ड तैयार कर लिए गए हैं।

-डॉ सुभाष जोशी, जिला वैक्टर जनित रोग अधिकारी, देहरादून