देहरादून (ब्यूरो)। दिल्ली का रणदीप भाटी गैंग नोएडा, एनसीआर दिल्ली में अपहरण, फिरौती व हत्या जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देता आ रहा है। इस गैंग को 3 गुर्गे देहरादून में भी इस तरह की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। एसटीएफ को कल रात सूचना मिली कि गैंग के कुछ शार्प शूटर कोई बड़ी वारदात के इरादे से देहरादून आ रहे हैं। एसटीएफ तुरंत एक्टिव हुई और कुल्हाल बॉर्डर पर चेकिंग शुरू कर दी।

ट्रांसपोर्ट नगर में दबोचा
रात करीब 11 बजे एसटीएफ टीम को एक काले रंग की संदिग्ध स्कॉर्पियो आती हुई दिखाई दी। टीम ने स्कॉर्पियो का पीछा किया और उसे ट्रांसपोर्ट नगर के पास रोक दिया। कार में तीन लोग सवार थे। तलाशी के दौरान उनके पास से दो पिस्टल, एक तमंचा और 12 कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम हरपाल पुत्र रामकिशन निवासी रेवाड़ी हरियाणा, गौरव कुमार चंदीला पुत्र सुखपाल चंदीला निवासी फरीदाबाद हरियाणा और गौरव कुमार पुत्र कृपाल सिंह निवासी बागपत यूपी बताये।

बड़ी वारदात के थे मंसूबे
तीनों आरोपियों ने माना कि वे रणदीप भाटी गिरोह के सदस्य हैं। नोएडा के बी-2 थाना क्षेत्र में उन्होंने 3 अक्टूबर को रणदीप भाटी के कहने पर सांगा पंडित नामक व्यक्ति का अपहरण कर उसे जान से मारने का प्रयास किया था। इस मामले में नोएडा पुलिस तीनों की तलाश कर रही है। हरपाल ने फरवरी 2022 में भी अमन नाम के एक कॉल सेंटर चलाने वाले का अपहरण कर उससे 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। गौरव चंदीला भी फरवरी 2020 में थाना सेक्टर बिशनपुरा से हत्या के प्रयास में जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि आजकल पैसे की तंगी चल रही थी। नोएडा और दिल्ली में पकड़ेे जाने का डर से वे वहां कुछ नहीं कर पा रहे थे। इसलिए लूट की योजना बनाकर देहरादून आए थे। उनका इरादा देहरादून में दो-तीन दिन रुक कर रेकी करके लूट करने का था।

एनसीआर की गैंगवार दून तक
दिल्ली के बदमाशों की दून में धमक पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है। हालांकि फिलहाल तीनों शॉर्प शूटर पकड़ लिये गये हैं, लेकिन भविष्य में बदमाशों के इस तरह दून पहुंचने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। उल्लेखनीय है कि गैंगस्टर सुंदर भाटी का अनिल दुजाना और रणदीप भाटी गैंग से काफी समय से गैंगवार चल रहा है। इससे पहले 31 जनवरी 2014 को सुंदर भाटी गिरोह के शूटर हापुड़ निवासी अशोक और 5 अन्य लोगों ने रणदीप भाटी गिरोह के एक शूटर संजय नागर निवासी गौतम बुद्ध नगर का दून में नालापानी रोड पर कई राउंड गोलियां चलाकर मर्डर कर दिया था। अब रणदीप भाटी और अनिल दुजाना की भी आपस में रंजिश चल रही है।