- अब तक रोड चौड़ीकरण को काटे जा चुके हैं यूकेलिप्टस के 1000 पेड़
- फोर लेन सड़क के लिए विभिन्न प्रजाति के 944 फलदार पेड़ हो रहे ट्रांसप्लांट

देहरादून (ब्यूरो): रोड के चौड़ीकरण की जद में करीब 2 हजार पेड़ आ रहे हैं। ये पेड़ सड़क चौड़ीकरण में रोड़ा बन रहे हैं। योजना के तहत अब तक यूकेलिप्टस के तकरीबन 1 हजार पेड़ सड़क किनारे से काट दिए गए हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि विभिन्न प्रजाति के 944 पेड़ों को ट्रांसप्लांट किया जा रहा है। अब तक 470 पेड़ों को अलग-अलग जगहों पर ट्रांसप्लांट किया जा चुका है।

470 पेड़ किए गए प्लांट
रिंग रोड जोगीवाला-सहस्रधारा के विस्तारीकरण के लिए अब तक यूकेलिप्टस के एक हजार पेड काट दिए गए हैं। जबकि 994 पेड़ों को ट्रांसप्लांट की कार्रवाई चल रही है। पीडब्ल्यूडी अस्थाई खंड ऋषिकेश के सहायक अभियंता सुदेश बिंजौला ने बताया कि अब तक 470 पेड़ों को यहां से ट्रांसप्लांट किया गया है। शेष 524 पेड़ों को भी फॉरेस्ट गाइड लाहन के तहत जल्द से जल्द प्लांट करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि शीघ्र रोड चौड़ी हो सके।

14 किमी रोड का होना है चौड़ीकरण
जोगीवाला चौक से लेकर सहस्रधारा रोड के पैसिफिक गोल्फ तक करीब 14.3 किमी रोड का विस्तारीकरण होना है। विस्तारीकरण के बाद इस रोड की चौड़ाई साढ़े 7 मीटर से बढ़कर 16 मीटर हो जाएगी। हालांकि लाडपुर से सहस्रधारा क्रासिंग तक यह मार्ग 24 मीटर चौड़ा है।

21 अवैध अतिक्रमण हटेंगे
जोगीवाला-लाडपुर- सहस्रधारा रोड के चौड़ीकरण में 21 अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं। पीडब्ल्यूडी अस्थाई खंड ऋषिकेश की ओर से सभी चिन्हित व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने को नोटिस जारी किए गए हैं। ये अतिक्रमण जोगीवाला से नेहरूग्राम चौक वैष्णो माता मंदिर तक हैं। दुकानों को स्वयं न हटाने पर पीडब्ल्यूडी ने पुलिस बल की मदद से अवैध अतिक्रमण को गिराने को चेताया हे1

72 करोड़ होंगे खर्च
जोगीवाला से सहस्त्रधारा पैसिफिक गोल्फ तक रोड करीब चौदह किमी। रोड 16 मीटर चौड़ी होगी। इस पर 72 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बता दें कि वर्तमान में सात से आठ मीटर तक चौड़ी है। फोरलेन बनने के बाद रोड की चौड़ाई 16 मीटर से अधिक हो जाएगी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि इस मार्ग पर जोगीवाला से नेहरूग्राम के बीच ही अतिक्रमण है। रोड के लिए जमीन अधिग्रहण करने की जरूरत नहीं पड़ रही है।

यहां होंगे पेड़ प्लांट
खुदानीवाला
यूसैक दफ्तर नियर आईटी पार्क
विमल विहार, आईटी पार्क

बिजली-पानी की लाइन शिफ्ंिटग पर होंगे 5 करोड़ खर्च
रोड चौड़ीकरण की जद में पानी और बिजली की लाइनें भी आ रही है। बिजली के लिए 1.95 करोड़ पानी की लाइन शिफ्टिंग के लिए 3 करोड़ रुपये का एस्टीमेट पीडब्ल्यूडी को भेजा अस्थाई खंड ऋषिकेश को भेजा है।

विस्तारीकरण योजना पर एक नजर
- जोगीवाला से सहस्रधारा गोल्फ चौक तक फोरलेन होगी रोड
- लागत: 72 करोड़
- रोड की लंबाई: 14.3 किमी।
- चौड़ाई: 16 मीटर
- रोड की जद में आ रहे कुल पेड़: करीब 2 हजार
- ट्रांसप्लांट होंगे 994 पेड़

जोगीवाला-लाडपुर- सहस्रधारा रोड विस्तारीकरण पर 72 करोड़ खर्च होंगे। रोड किनारे से यूकेलिप्टस के 1006 पेड़ हटा दिए गए हैं। 994 पेड़ ट्रांसप्लांट किए जा रहे हैं। अब तक 470 पेड़ विभिन्न जगहों पर शिफ्ट कर दिए गए हैं।
- सुदेश बिंजौला, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी, अस्थाई खंड, ऋषिकेश