4 आरएसएच 6

- गैंडखाल इंटर कॉलेज के थे सभी छात्र

- ट्रैक्टर-ट्रॉली से मांगी थी लिफ्ट

RISHIKESH: यमकेश्वर प्रखंड के गैंडखाल मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर सहित गैंडखाल इंटर कॉलेज के पांच छात्र घायल हो गए।

ट्रॉली का टायर हुआ था पंक्चर

जानकारी के मुताबिक राजकीय इंटर कॉलेज से बारहवीं कक्षा के कुछ छात्र स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। इसी बीच गैंडखाल से माला गांव की ओर जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली में छात्रों ने लिफ्ट मांगी और उसमें सवार हो गए। ट्रैक्टर ट्रॉली कुछ दूर ही गई थी कि अचानक एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि उसमें सवार छात्र व चालक ऊपर ही छिटक गए, जबकि ट्रॉली करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक नकरोली जंतर रोड सहारनपुर निवासी शुभम (क्8 वर्ष) पुत्र महेंद्र सहित राइका गैंडखाल में क्ख्वीं के छात्र पंकज (क्7) पुत्र वीर सिंह, हिमांशु (क्8) पुत्र विजेंद्र सिंह, सूरज (क्8) पुत्र रविंद्र, भगवान सिंह (क्7) सुरेंद्र व प्रेम सिंह (ख्0) पुत्र महिपाल सिंह सभी निवासी ग्राम माला, जेहड़ यमकेश्वर घायल हो गए। सभी घायलों को क्08 आपात सेवा की मदद से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, घायल छात्रों ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली का टायर पंक्चर हो गया था, इसके बाद भी चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को तेज दौड़ा रहा था। एक मोड़ काटते वक्त अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।