-सात में से ढाई लाख सामान किया गया बरामद

-उपकेंद्र में डकैती अंतरराज्जीय गिरोह ने डाली थी

HARIDWAR (JNN) : पथरी के भट्टीपुर गांव में विद्युत उपकेंद्र में डकैती अंतरराज्जीय गिरोह ने डाली थी। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। लूट के सात लाख के माल में से ढाई लाख का माल बरामद कर दिया गया। मास्टर माइंड सहित पांच बदमाश अब भी फरार हैं। पकड़े गए आरोपियों में से चार पर यूपी में भी संगीन मुकदमें दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी दिल्ली व अमरोहा यूपी के रहने वाले हैं।

दिल्ली ले जाकर बेचते थे सामान

सीसीआर टावर में एसएसपी स्वीटी अग्रवाल ने घटना का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र में तीन जनवरी की रात को बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर वहां रखा सामान लूट लिया था। पथरी के तत्कालीन एसओ प्रदीप बिष्ट व एसओजी हरिद्वार के एसआई प्रदीप रावत के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। जांच के दौरान पाया गया कि बदमाशों ने कुछ सामान सीलमपुर दिल्ली में बेच दिया है, कुछ सामान पथरी के जंगलों में छिपाया गया है। मंडे शाम को पुलिस को सूचना मिली की एक डीएल नंबर का छोटा हाथी वाहन पथरी में खड़ा है। पुलिस छोटा हाथी के चालक को लेकर जंगल में गई तो वहां पांच-छह लोग केबल को निकाल रहे थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पहले ही कर ली थी रेकी

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे विद्युत विभाग के तार चोरी या लूट कर दिल्ली में ले जाकर बेच देते थे। एसएसपी ने बताया कि घटना का प्लान बिट्टू निवासी गांव कुड़ा माफी जिला अमरोहा यूपी ने बनाया। वह पहले ज्वालापुर में रह चुका है। घटना के एक दिन पहले ग्यारह बदमाश कनखल के एक-एक होटल में रुके। उनका एक साथी अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू ट्रक लेकर आया। बिट्टू व उसके साथियों ने पहले की इलाके की रेकी कर ली थी। इसके बाद उन्होंने रात को नौ बजे से तीन बजे तक लूटपाट की।

आरोपियों ने बताई पहचान

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कपिल कुमार उर्फ भीम पुत्र मुरारी सिंह निवासी जिनखी थाना नौगांव सादाब अमरोहा, सुंदर सिंह पुत्र राजपाल निवासी बहारदरपुर थाना हसनपुर अमरोहा, कयामुद्दीन उर्फ तोतला उर्फ भूरा पुत्र निजामुद्दीन निवासी ब्लाक ई-क्फ् बी/ब्70 सीलमपुर दिल्ली, मोहम्मद अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू पुत्र अब्दुल हमीद निवासी के-फ्ख्0 सीलमपुर दिल्ली, हरवीर सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र बनारसी सिंह निवासी ताहरपुर थाना हसनपुर अमरोहा यूपी, हरिओम पुत्र ऋषिपाल निवासी चौहरपुर माफी थाना गजरौला अमरोहा के रूप में हुई। कपिल व अजहरुद्दीन को छोड़कर बाकी पर अमरोहा में कई मुकदमें दर्ज हैं। जबकि मास्टर माइंड बिट्टू, योगेश उर्फ योगा, छोटू, कुंवर साहब सभी निवासी अमरोहा व मुमतियाज निवासी न्यू सीलमपुर दिल्ली फरार हैं। वहीं पुलिस टीम को आईजी जोन ने पांच हजार व एसएसपी ने ढाई हजार रुपए इनाम की घोषणा की।

फोटो - फ्::::