-छह नंबर पुलिया पर लगातार बढ़ रहा ट्रैफिक का दबाव
-टै्रफिक पुलिस भी वेंडिंग जोन को रि-लोकेट करने के पक्ष में

देहरादून, 19 मई (ब्यूरो)। 2019 में तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्मार्ट वेंडिंग जोन की शुरुआत की थी। वजह बताई गई थी कि सड़कों पर आड़े-तिरछे स्ट्रीट वेंडर्स अपने स्टॉल्स को न लगाएं। जिससे ट्रैफिक के अलावा आम लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। बाकायदा, इसके लिए बेंगलुरू के स्मार्ट वेंडिंग जोन की भी मदद ली गई थी। हालांकि, यह जमीन सिंचाई विभाग की थी। उस वक्त सिंचाई विभाग से भी परमिशन न लिए जाने का मुद्दा जोर-शोर से उठा था और स्थानीय लोगों ने भी वेंडिंग जोन बनाए जाने का विरोध किया था। लेकिन, नगर निगम ने इस वेंडिंग जोन को फस्र्ट फेज में शुरु करते हुए इसको पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर माना था। तब से लेकर अब तक ये वेंडिंग जोन संचालित हो रहा है।

80 से ज्यादा वेंडर्स मौजूद
इस वेंडिंग जोन के बनने से अब यहां दिक्कतें बढऩे लगी हैं। मसलन, यहां करीब 80 से ज्यादा वेंडर्स अपने स्मार्ट कार्ट के जरिए बिजनेस कर रहे हैं। लेकिन, इस वेंडिंग जोन में जो लोग खरीदारी करने पहुुंच रहे हैं, वे अपने वाहन सड़क पर पार्क कर दे रहे हैं। जिससे यहां से संचालित होने वाले ट्रैफिक पर दबाव बन रहा है। इसको लेकर लगातार नगर निगम पर दबाव बन रहा है। सूत्रों के अनुसार इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम अब इसके लिए नई जगह की तलाश में है। माना जा रहा है कि अगर कहीं पर नई खाली जगह मिल जाती है तो छह नंबर पुलिया से ये वेंडिंग शिफ्ट किया जा सकता है।
::वेंडिंग जोन से ऐसे पड़ रहा ट्रैफिक पर असर
-बगल में मौजूद है बड़ा चौराहा।-इसी वेंडिंग जोन से रायपुर रोड हो रही कनेक्ट
-पास में ही मौजूद है एक निजी स्कूल
-वेंडिंग जोन का लगातार बढ़ रहा दायरा
-वेंडिंग जोन के आस-पास बन गए हैं मकान
-मंडी पहुंचने वालों के लिए नहीं पार्किंग के इंतजाम।-सामने कुछ नए मॉल्स भी बन कर हो गए हैं तैयार

::वेंडर्स को ऐसे दिए गए थे स्मार्ट कार्ट::
-पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हुई थी शुरुआत।-वेंडर्स से टोकन मनी के तौर पर लिए गए थे 3 हजार एडवांस
-निगम ने निजी कंपनी के जरिए स्मार्ट कार्ट किए थे तैयार
-तैयार स्मार्ट कार्ट की कीमत करीब एक लाख से ज्यादा हुई तय

-------------
हां, ये बात सच है कि छह नंबर पुलिया वेंडिंग जोन में ट्रैफिक फ्लो उम्मीद से ज्यादा बढ़ गया है। कहीं जगह मिलती है तो इसके शिफ्टिंग पर निगम प्रशासन विचार कर सकती हैं। लेकिन, अब तक जगह नहीं मिल पाई है।

-सुनील उनियाल गामा, मेयर, दून।


बिल्कुल, ये सच है कि वर्तमान में छह नंबर सब्जी मंडी बोटल नेक क्रिएट कर रहा है। खरीदारी करने वालों के वाहन पार्क होने से ट्रैफिक संचालन में दिक्कतें बढऩे लगी हैं। इसको रि-लोकेट होने की जरूर आवश्यकता है।-अक्षय कोंडे, एसपी ट्रैफिक, दून।