देहरादून (ब्यूरो) प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि आईएसबीटी हाउसिंग स्कीम में अलग-अलग श्रेणी के आवास उपलब्ध हैं। आईएसबीटी में हरिद्वार हाईवे से महज 100 मीटर की दूरी पर हाई इनकम ग्रुप (एचआईजी) स्कीम के तहत सेल के लिए है। 9 मंजिला 10 टावर के इस प्रोजेक्ट में 338 आवास हैं। ये सभी आवास 3 बीएचके के हैं। 3 बीएचके का सुपर एरिया 1954 स्क्वायर फुट है, जबकि कारपेट एरिया 1388 फुट है। इसमें 3 बेडरूम, एक डायनिंग, ड्राईंग, 3 टॉयलेट-बाथरूम के साथ बालकनी के अलावा एक सर्वेंट रूम व गेस्ट वॉशरूम शामिल है। यहां सीमित आवास बचे हैं अधिकांश आवास सेल आउट हो चुके हैं। इनकी कीमत 71.50 लाख तक है।

ट्रांसपोर्ट नगर में 276 फ्लैट्स
ट्रांसपोर्ट नगर में 2 और 1 बीएचके के 276 आवास हैं। इसमें मीडियम इनकम ग्रुप (एमआईजी) के लिए 132 आवास हैं। जिनका सपुर एरिया 1506 और कापोरेट एरिया 918 स्क्वायर फुट है। इनकी कीमत 49.50 लाख तक है। जबकि 1 बीएचके के 144 आवास हैं। सुपर एरिया 545 है और कारपेट एरिया 465 स्क्वायर फुट है। इनकी कीमत 19.90 लाख तक है। खास बात यह है कि एमडीडीए के आवास पूरी तरह सेफ इंवेस्टमेंट है। इसमें प्राइवेट फ्लैट्स की तरह के किसी फ्रॉड की गुंजाइश नहीं है।

आमवाला में 136 आवास
सहस्रधारा के आमवाला तरला में एलआईजी के 64 आवास हैं। एचआईजी व एमआईजी के 112-112 आवास हैं। जबकि एलआईजी के 64 व 48 स्टूडियो आवास है।

करीब 2.50 लाख तक छूट
एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि बिक्री के लिए तैयार आवासों को जीएसटी फ्री रखा गया है। महिला, सीनियर सिटीजंस करीब 2 परसेंट तक छूट का लाभ ले सकते हैं। महिला के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर 1 परसेंट की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन व एकमुश्त कीमत चुकाने पर 1-1 परसेंट छूट दी जाएगी। इस तरह एचआईजी स्कीम में कुल 3 परसेंट तक छूट दी जा रही है। इस तरह एचआईजी स्कीम में करीब 2.50 लाख तक की छूट का लाभ ले सकते हैं।

महज 10 परसेंट में कराएं बुक
यदि आपको दून में अपना आशियाना चाहिए, तो जल्द अपना एमडीडीए की हाउसिंग स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन कर आवास बुक कराएं। प्राधिकरण नो लॉस नो प्रॉफिट में आवास सेल कर रहा है।

आवास कीमत सुपर एरिया
3 बीएचके 71.50 लाख 1954
2 बीएचके 49.50 लाख 1506
1 बीएचके 19.90 लाख 545
(नोट: सुपर एरिया स्क्वायर फुट में)

प्रोजेक्ट््स की खास बातें
- सेफ इंवेस्टमेंट
- 2 परसेंट डिस्काउंट
- क्लब हाउस
- स्विमिंग पूल
- कम कीमत
- मजबूत निर्माण की गारंटी
- ओपन स्पेस
- ग्रीन एरिया
- एप्रोच रोड
- सैपरेट कार व बाइक पार्किंग

एमडीडीए ने हर वर्ग की इनकम के आधार पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए हैं। मार्केट से बहुत ही किफायती दरों पर डिस्काउंट के साथ आवास बिक्री किए जा रहे हैं। अधिकांश आवास बिक चुके हैं। जरूरतमंद अवश्य इसका लाभ उठाएं।।
बंशीधर तिवारी, उपाध्यक्ष, एमडीडीए

dehradun@inext.co.in