- कैमरों के मदद से पुलिसिया कार्रवाई में भी इजाफा, कैमरे आई-ट्रिपल-सी से हो रहे हैं मॉनिटर
- कैमरों की खासियत, थ्री-सिक्सटी डिग्री पर मूमवमेंट के साथ कैप्चर कर लेते हैं वॉयलेशन

देहरादून, 9 मई (ब्यूरो)।
अगर आप सोच हैं कि शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस मौजूद नहीं है। ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर हम वाहन सरपट दौड़ा लेंगे। तो अब ये आपकी बड़ी भूल होगी। दूसरे मेट्रो शहरों की तर्ज पर अपना दून भी हाईटेक हो रहा है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट आपको कुछ ऐसी टेक्नोलॉजी से इंट्रोड्यूज करा है, जिससे आप ट्रैफिक नियमों का सही से अनुपालन करने के साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट में भी मदद कर सकें। रोड सेफ्टी का आपको ध्यान रहे और आप अपना वाहन तरतीब से चलाएं। जानिये किस तरह रखी जा रही है वाहन चालकों पर 24 घंटे नजर।
सावधान कोई चूक न हो
कुछ वर्षों तक दून में चौक-चौराहों पर आमतौर पर पुलिस तैनात हुआ करती थी। जहां पर ट्रैफिक बूथ पर खड़े पुलिसकर्मी ट्रैफिक को नियंत्रित किया करते थे। लेकिन, समय के साथ अब दून के ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में बदलाव देखने को मिला है। देहरादून स्मार्ट सिटी की ओर से हाईवेज और चौक-चौराहों पर स्मार्ट और हाईटेक कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं। इसके लिए बाकायदा, आई-ट्रिपल-सी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) स्थापित किया गया है। स्मार्ट सिटी दून ने टेक्नोलॉजी प्रोवाइड कराई और ट्रेनिंग के साथ पुलिस को इन कैमरों के संचालन और कार्रवाई का जिम्मा सौंप दिया। उसके बाद हाईटेक कैमरों से शुरू हो गया मैनेजमेंट सिस्टम। स्थिति ये है कि अब शहर के 49 चौक-चौराहों पर ये कैमरे अपना काम कर रहे हैं। जो लोग ट्रैफिक नियम कानूनों का वॉयलेशन कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है। जाहिर है कि आप भी हो जाएं सावधान। कहीं आप भी इन कैमरों के नजर में न आ जाएं।
इन चौराहों पर काम कर रहे हाईटेक कैमरे
घंटाघर
-घ्हार्ट ऑफ द सिटी। इस चौराहे पर एसवीडी, आरएलवीडी कैमरों से चौराहे को किया गया है लैस।
प्रिंस चौक
-सबसे व्यस्तम चौराहे में शामिल। यहां पर भी एएनपीआर, आरएलवीडी व एसवीडी कैमरे इंस्टॉल। इन कैमरों की मदद से पुलिस ने की है कई कार्रवाई।
धर्मपुर चौक
-हमेशा ट्रैफिक के लिए पैक रहने वाला चौराहा। यहां पर भी आरएलवीडी, एसवीडी कैमरे लगातार कर रहे हैं काम। ये कैमरे पुलिस के लिए बने हुए हैं सबसे बड़े मददगार।
तहसील चौक
-बॉटल नेक कहे जाने वाले चौराहा हाईटेक कैमरों से लैस है। यहां पर पुलिस इन कैमरों की मदद से हर निगाह बनाए रखती है। यहां पर पुलिस कर्मियों की भी संख्या अब कम आती है नजर।

::चौराहों पर इंस्टॉल कैमरों पर एक नजर::
-49 राजधानी के कुल चौराहे
-536 सीसीटीवी कैमरे।-266 एएनपीआर, आरएलवीडी व एसवीडी कैमरे।-12 किमी सिटी में फैले हुए हैं सभी 802 कैमरे।-4 चरणों में इंस्टॉल किए गए शहर में ये हाईटेक कैमरे

इंस्टॉल कैमरों की वैरायटी
आरएलवीडी यानी रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन कैमरे-इन कैमरों के जरिए ट्रैफिक वॉयलेशन, खासकर रेड लाइट जंप करने पर वाहन चालक को आसानी से पकड़ा जा सकता है।
एसवीडी कैमरे
स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन-इन कैमरों के जरिए वाहनों की ओवर स्पीड को आसानी से पकड़ा जा सकता है। वाहनों की ओवर स्पीड होने के बाद बाकायदा, उनके ई-चालान घरों तक भेजे जाते हैं।

अनुराग चौक, सर्वे चौक, किशन नगर चौक, निरंजनपुर मंडी चौक, सेंट ज्यूड चौक, दून हॉस्पिटल, सुभाष चौक, कमला पैलेस, नैनी बेकरीज, ओएनजीसी चौक, एफआरआई गेट, वसंत विहार, धर्मपुर चौक, लालपुर चौक, बल्लीवाला चौक, कारगी चौक, शिमला बायपास, सहारनपुर चौक, कनक चौक, लैंसडाउन चौक, 6 नंबर पुलिया, बुद्धा पार्क, गढ़ी कैंट, रिस्पना पुल, बंगाली कोठी, सहस्रधारा क्रॉसिंग, आईएसबीटी चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, प्रिंस चौक, यमुना कॉलोनी चौक, बिंदाल चौक, बहल चौक, आराघर चौक, ग्लोब चौक, सीएमआई चौक, रेस कोर्स चौक व पुरानी चुंगी चौक शामिल।


पीटीजेड की भी फैसिलिटी
हाईटेक कैमरों में पीटीजेड यानि पेन, टिल्ट व जूम की सुविधा भी मौजूद है। ये कैमरे किसी भी एंगल में मूव करने की क्षमता रखते हैं।


कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे एक्टिव
इन सभी कैमरों का मॉनिटरिंग सिस्टम आईटी पार्क स्थित आई-ट्रिपल-सी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) से ऑपरेट किया जाता है। जहां पर देहरादून स्मार्ट सिटी की ओर से कंट्रोल रूम तैयार किया जाता है। लेकिन, ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अब पुलिस इस व्यवस्था को संभाल रही है। जबकि, जरूरत पडऩे पर स्मार्ट सिटी टेक्निकल सपोर्ट देती है।
कंट्रोल रूम से ऐसे रखी जा रही निगाह
-नो पार्किंग में वाहन पार्क
-रॉन्ग साइड पार्किंग
-रेड लाइट जंप
-ट्रैफिक सुचारू हो
-ओवरऑल इनक्रोचमेंट
-ट्रैफिक कंजक्शन
-फुटपाथ पर कब्जा
-जाम का झाम
-सड़क व चौक-चौराहों पर विरोध प्रदर्शन