- सहस्त्रधारा रोड स्थित ठेके को हटाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

- शिक्षण संस्थान के पास ठेका खोले जाने से आम लोग भी परेशान

DEHRADUN: स्कूल के पास शराब का ठेका बनाए जाने के विरोध में छात्रों का आंदोलन जारी है। इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ठेके को जल्द हटाए जाने की मांग करते हुए जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ठेके में पहले भी की थी तालाबंदी

फ्राइडे को परिषद के महानगर सह मंत्री सूरज रावल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता जिला आबकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने प्रशासन द्वारा मांगों को लेकर कार्रवाई न किए जाने पर नाराजगी जताते हुए जमकर नारेबाजी की। सूरज रावल ने बताया कि सहस्त्रधारा स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के पास अंग्रेजी शराब के ठेका खोले जाने से न सिर्फ स्कूल प्रशासन बल्कि आसपास के लोग भी काफी परेशान हैं। ठेके को हटाने के लिए इससे पहले भी छात्रों ने ठेके में तालाबंदी भी की थी, लेकिन प्रशासन ने इसकी अनदेखी करते हुए कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की, तो छात्र उग्र रूप में इसका विरोध करेंगे। डीएवी छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश नेगी ने कहा कि प्रशासन के इस रवैये के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए स्कूल प्रशासन व स्थानीय व्यक्ति के साथ धरना प्रदर्शन करने से भी छात्र पीछे नहीं हटेंगे। छात्रों की मांग को लेकर जिला आबकारी अधिकारी ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में डीएवी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पारस गोयल, सौरभ नौडियाल, मुकेश बिष्ट, समीर तोमर, कपिल शर्मा, सागर मिश्रा, नितीश बिष्ट, साहिल बिष्ट और विनीत आदि मौजूद रहे।