देहरादून (ब्यूरो) दरअसल, राजधानी दून के लिए पार्किंग की समस्या लगातार बड़ा चैलेंज बनती जा रही है। इसको देखते हुए पहले सीएम, उसके बाद डीजीपी, फिर एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए। आखिर में दून में ट्रैफिक की कमान संभाल रहे सीओ ट्रैफिक अनुज आर्या ने एक के बाद एक, लगातार कई बैठकें बेसमेंट पार्किंग को लेकर कर ली हैं। अब उनका दावा है कि पूरे शहर में जितने भी एमडीडीए से अप्रूव्ड पार्किंग हैं। उन पर काम शुरू हो चुका है। अधिकतर बेसमेंट पार्किंग खुल चुके हैं। जिन्होंने शुरू नहीं किए हैं, उनके खिलाफ पहले नोटिस उसके बाद कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। बाकायदा, इनकी लिस्टिंग भी की जा चुकी है।

ट्रैफिक पुलिस का स्मार्ट प्लान
सीओ ट्रैफिक की ओर से बेसमेंट पार्किंग के अलावा ट्रैफिक को लेकर खास प्लान पर काम शुरू किया गया। उन्होंने सबसे पहले चार ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) और एक-एक एसआई की टीम गठित की। उसके बाद उन्हें चार-चार जिम्मेदारियां सौंपी। दावा है कि इनका रिजल्ट भी सामने आने लगा है।

स्कूलों के साथ सहमति
सीओ ट्रैफिक की ओर से टीआई को जिम्मेदारी सौंपी गई कि वे स्कूलों के साथ को ऑर्डिनेट करेंगे। जिसमें वे स्कूलों में पार्किंग के अलावा बेहतर ट्रैफिक के लिए स्कूलों की टाइमिंग मैच कराएंगे। सीओ ट्रैफिक ने खुद स्कूलों के साथ मीटिंग की। बताया, सभी स्कूलों ने सहमति दी है कि वे ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक संचालन के साथ ही पार्किंग में मदद करेंगे।

बेसमेंट पार्किंग डिमार्केशन
दूसरे प्लान के तहत टीआई को जिम्मेदारी सौंपी गई कि वे बेसमेंट पार्किंग को चिन्हित करेंगे। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस ने वर्ष 2023 में 72 ऐसे बेसमेंट पार्किंग को चिन्हित किया था, जो पार्किंग का यूज नहीं कर रहे हैं। एक बार रिपोर्ट आने के बाद सीओ ट्रैफिक संतुष्ट नजर नहीं आए। उसके बाद उन्होंने दोबारा रिव्यू के निर्देश दिए। अब उनका दावा है कि ऐसे बेसमेंट पार्किंग के चिन्हीकरण के साथ ही अधिकतर ने पार्किंग शुरू कर दी है।

एक्सीडेंटल जोन डिमार्केशन
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक टीआई को निर्देश दिए गए थे। वे सिटी के ऐसे एक्सीडेंटल जोन को चिन्हित करें, जहां पर अक्सर एक्सीडेंट के मामले सामने आते हैं। जिससे ऐसे स्थानों पर भविष्य में एक्सीडेंट्स को कम किया जा सके। बताया गया है कि ये रिपोर्ट भी सीओ ट्रैफिक पुलिस को प्राप्त हो चुकी है।


ट्रैफिक में बैरियर
सीओ ट्रैफिक के निर्देशानुसार ऐसे कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों व दुकानों को चिन्हित किया जाए। जिनसे सिटी के ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न होती है। सीओ ट्रैफिक के अनुसार इस पर भी काम पूरा हो चुका है। ऐसे प्रतिष्ठानों व दुकानों को पहले नोटिस भेजा ररहा है। उसके बाद इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

डायरेक्ट्रेट की ओर से बेसमेंट पार्किंग को लेकर जरूर पत्र भेजा गया था। उस पर पुलिस ने काम भी शुरू कर दिया है। जहां तक बेसमेंट पार्किंग की बात है। करीब 50 परसेंट तक बेसमेंट पार्किंग शुरू कर दी गई हैं। उम्मीद है कि बाकी बेसमेंट पार्किंग भी शुरू कर दी जाएंगी।
-मुख्तार मोहसिन, डायरेक्टर, ट्रैफिक डायरेक्ट्रेट।

dehradun@inext.co.in