- बीजेपी में शामिल, कहा-आदेश होगा, तो लडूंगी चुनाव

- कांग्रेस से भी था ऑफर, मगर बीजेपी रही है च्वाइस

- फिल्म विकास परिषद के सदस्य के पद को ठुकरा दिया था

DEHRADUN: बीजेपी के लगातार बढ़ते कुनबे में बॉलीवुड अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी की भी एंट्री हो गई है। बुधवार को हिमानी शिवपुरी ने चुनावी स्ट्रोक मार दिया। एक्टिंग में ट्रेंड, लेकिन सियासत में ट्रेनी हिमानी से जब चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया, तो वह मंशा छिपा न सकी। कहा-बीजेपी आदेश करेगी, तो चुनाव भी लडूंगी।

शिवपुरी की जगह हिमानी भट्ट

हिमानी शिवपुरी मायके से भट्ट हैं। उनके नाम के साथ उत्तराखंडी टच और ज्यादा दिखाई दे, इसलिए बीजेपी की ओर से जारी प्रेस नोट में हिमानी के बाद शिवपुरी से परहेज किया गया है। इसकी जगह हर जगह हिमानी भट्ट का जिक्र किया गया है। इससे भी हिमानी शिवपुरी के चुनाव लड़ने की संभावनाओं को बल मिल रहा है।

कांग्रेस से था ऑफर, बीजेपी च्वाइस

उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सदस्य का पद ठुकराने वाली हिमानी शिवपुरी का कहना है कि कांग्रेस ज्वाइन करने का उन्हें ऑफर था, लेकिन उनकी च्वाइस बीजेपी रही है। नरेंद्र मोदी जैसे नेता की अगुवाई में पार्टी बेहतर काम कर रही है।

कौन सी होगी सीट, कयासबाजी तेज

उत्तराखंड बीजेपी के पास महिला चेहरों का अभाव है। हिमानी शिवपुरी को महिलाओं के बीच बीजेपी अपना चेहरा बना सकती है, हालांकि उनकी सीट कौन सी होगी, इसे लेकर कयास तेज हो गए हैं।