- शेरगढ़ में 21 बीघा सरकारी जमीन पर था कब्जा

- तहसील की टीम ने की थी पूरी पड़ताल

देहरादून, 5 जुलाई (ब्यूरो)। डोईवाला एसडीएम शैलेंद्र ङ्क्षसह नेगी ने बताया कि राजस्व निरीक्षक माजरी ग्रांट ने सूचना दी कि शेरगढ़ में निजी भूमि बताकर राजकीय भूमि में पिलर गाड़ पर कब्जा किया गया है। जिसका भूमि प्रकरण न्यायालय में लंबित है। बिना किसी निर्णय पारित हुए मनोज पाल, किरण पाल आदि की ओर से उक्त भूमि में पिलर लगा कर कब्जा करने की कोशिश की गई। जिसके बाद तत्काल संबंधित व्यक्ति को न्यायालय से निर्णय पारित न होने तक किसी भी प्रकार का कब्जा न करने की चेतावनी दी गयी। और तहसील की एक टीम गठित कर उक्त जमीन से कब्जा हटाने के लिए भेजी गई। कार्यवाही होती देख कब्जे धारक ने स्वयं ही कब्जा हटा लिया।

-----------------------

भूधंसाव का किया इंस्पेक्शनच्

लच्छीवाला ओवर ब्रिज के रैंप में आए भूधंसाव को लेकर एसडीएम ने खुद मौका का मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया च् िलच्छीवाला फ्लाईओवर के पास दुगंध आ रही है। पूछताछ में पता चला कि मटन व मछली बिक्रेता यहां खाली सीमेंट के बैग में कूड़ा फेंक देते हैं। जिस कारण यह स्थिति पैदा हो रही है। एसडीएम ने इसकी सूचना अधिाशसी अधिकारी नगर पालिका को दी। उन्होंने मौके से कूड़ा हटाने के भी निर्देश दिए। एसडीएम ने ये भी निर्देश दिए कि सभी मटन व मछली विक्रेताओं के कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। भविष्य में ऐसी शिकायत मिलने पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।