-दोपहर सवा बारह बजे से चलता रहा हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस से छूटे पसीने

-आंदोलनकारियों ने आत्महत्या करने कोशिश की, जल संस्थान की ओर से पुलिस में तहरीर

देहरादून, पिछले कई दिनों से फॉरेस्ट भर्ती निरस्त करने की डिमांड को लेकर आंदोलन पर डटे दो युवा मंडे को दोपहर सवा बारह बजे अचानक पानी की टंकी पर चढ़ गए। परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़े इन युवाओं को नीचे उतारने के लिए पुलिस के पसीने छूट गए। लेकिन दोनों आंदोलनकारी नीचे उतरने के बजाय आत्महत्या की कोशिश करने लगे। देर रात तक युवाओं का हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। दो बार दून के पुलिस कप्तान भी इनको मनाने पहुंचे, लेकिन आंदोलनकारी नहीं माने। इधर, जल संस्थान की ओर से इन दोनों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दे दी गई है।

पानी की टंकी पर चढ़े युवाओं को उतारने के लिए पुलिस व एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। लेकिन, तमाम प्रयासों के बावजूद वे नीचे नहीं उतरे। इस बीच पुलिस कप्तान ने भी दो बार मौके पर पहुंच कर आंदोलनकारियोंको उतारने की कोशिश की, लेकिन लाख प्रयासों के बावजूद वे नीचे नहीं उतरे। इस दौरान उनके समर्थन में जुटे युवा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इधर, जल संस्थान साउथ के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर मनीष सेमवाल ने बताया कि पानी की टंकी में चढ़ने पर दोनों आंदोलनकारियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दे दी गई है। पानी की टंकी पर चढ़े इन दोनों में एक का नाम पीसी पंत व दूसरे का नाम बॉबी पंवार है।