देहरादून ब्यूरो। डीजीपी के आदेश के बाद पुलिस ने सुबह-सुबह मोर्चा संभाला। लगभग सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस उन मैदानों में पहुंंची जहां युवक फौज में जाने की तैयारियां करते हैं। पुलिस ने तैयारी कर रहे इन युवाओं को अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी दी और यह भी ताकीद की कि वे इस योजना के विरोध में किसी भी हिंसक प्रदर्शन का हिस्सा न बने।

अफवाहें न सुनें
ऋषिकेश थाना पुलिस सुबह सुबह डिग्री कॉलेज ग्राउंड पहुंची, जहां रोज सुबह बड़ी संख्या में युवक फौज में भर्ती होने की तैयारी करते हैं। पुलिस ने यहां अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी और हिंसक प्रदर्शनों से दूर रहने को कहा। पुलिस ने युवाओं को सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से दूर रहने को भी कहा।

महिंद्रा ग्राउंड में भी किया अवेयर
थाना कैंट पुलिस ने महिंद्रा ग्राउंड में पहुंचकर तैयारी कर रहे युवाओं को अवेयर किया। पुलिस ने कहा कि युवा सोशल मीडिया की अफवाहों में आकर कोई ऐसा कदम न उठाएं जिससे उनका भविष्य प्रभावित होने की आशंका हो। पुलिस अधिकारी परेड ग्राउंड भी गये और वहां भी युवाओं को अग्निपथ योजना की जानकारी दी।

कोचिंग इंस्टीट्यूट भी गई पुलिस
एसएसपी के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने जिले के अरबन और रूरल क्षेत्रों मेें चल रहे कोचिंग इंस्टीट्यूट््स में जाकर भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट््स को अवेयर किया। पुलिस ने स्टूडेंट्स से कहा कि वे सोशल मीडिया पर चल रही किसी भी अफवाह के झांसे में न आये और आंदोलन के नाम की होने वाली किसी भी गतिविधि में संलग्न न हों। अधिकारियों ने कोचिंग इंस्टीट्यूट्स में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं का मार्ग दर्शन भी किया।

पुतला जलाकर जताया रोष
सुबह-सुबह पुलिस के कवायद का दून में असर देखा गया। सैटरडे को एसएफआई और एनएसयूआई छात्र संगठन ने अलग-अलग प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। दोनों संगठनों ने इन प्रदर्शनों में हिस्सा लेने के लिए फौज की तैयारी कर रहे युवाओं से भी संपर्क किया था। दोनों प्रदर्शनों में काफी भीड़ जमा होने की संभावना थी। लेकिन, पुलिस के प्रयासों के बाद युवाओं ने इन प्रदर्शनों से दूरी बनाई। दोनों प्रदर्शनों में संगठनों के पदाधिकारियों और कुछ सदस्यों को छोड़कर कोई नहीं आया। एसएफआई ने गांधी पार्क के गेट पर और एनएसयूआई ने क्लॉक टावर चौक पर पुतला जलाकर प्रदर्शन किया।