- एंबुलेंस सेवा के लिए उत्तराखंड में सेवा दे रही 12 हेली कंपनियों से चल रही बातचीत

RISHIKESH: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के नागरिक उड्डयन सलाहकार कैप्टन दीप श्रीवास्तव ने कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश से शुरू हुई एयर एंबुलेंस सेवा से आमजन को जोड़ने के लिए राज्य सरकार जल्द एक टोल फ्री नंबर जारी करने जा रही है। इससे उत्तराखंड के सुदूरवर्ती इलाकों से गंभीर बीमार, आपदा या सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अविलंब एम्स पहुंचाने में मदद मिलेगी।

गंभीर मरीजों को होगी सुविधा

बुधवार को एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे कैप्टन दीप श्रीवास्तव ने कहा कि संस्थान में हेलीपैड बनने से सरकार प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र में रहने वाले गरीब पृष्ठभूमि के गंभीर मरीजों को एयर एंबुलेंस सेवा से जोड़ने की योजना पर कार्य कर रही है। प्रयास है कि एयर एंबुलेंस सेवा का आर्थिक बोझ गरीब व्यक्ति पर न पड़े। लिहाजा सरकार इसे राज्य की ओर से संचालित स्वास्थ्य योजनाओं से जोड़ने पर भी विचार कर रही है। बताया कि उत्तराखंड में फिलहाल 12 हेली कंपनियां सेवाएं दे रही हैं। सभी से एंबुलेंस सेवा के लिए वार्ता चल रही है। प्रदेश में हेली एंबुलेंस सेवा को बढ़ावा देने और प्रत्येक व्यक्ति को इससे जोड़ने के लिए जल्द टोल फ्री नंबर अथवा वाट्सएप नंबर जारी किया जाएगा। एम्स निदेशक प्रो। रवि कांत ने कहा कि एम्स उत्तराखंडवासियों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए अस्पताल में अति आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में लगातार कार्य हो रहा है। इस अवसर पर एम्स के हेली सर्विसेस इंचार्ज डॉ। मधुर उनियाल भी मौजूद रहे।