फोटो है

- पुराने स्टूडेंट्स ने संस्थान में पहुंचकर ताजा की यादें

DEHRADUN: डॉल्फिन (पीजी) इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एंड नेचुरल साइंसेज में क्भ्वीं एलुमिनाई मीट का आयोजन किया गया। संस्थान के क्भ्0 पुराने छात्र-छात्राओं ने भागीदारी कर अपनी पुरानी यादें ताजा की।

डॉल्फिन एलुमनाई एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित क्भ्वीं एलुमनाई मीट का उद्घाटन एसोसिएशन के संरक्षक व संस्थान के चेयरमैन अरविंद गुप्ता ने देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी एलुमनाई को उनकी उपलब्धियों के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि बायोमेडिकल और लाइफ साइंसेज का क्षेत्र में रोज नई चुनौतियां सामने आ रही है। उन्होंने अपने एलुमनाई और इस क्षेत्र के प्रोफेशनल्स से इस क्षेत्र के शोध कार्यो व चुनौतियों को संस्थान के साथ साझा करने का आह्वान किया। ताकि संस्थान में उपलब्ध अत्याधुनिक मशीनों व प्रयोगशालाओं में पुराने व नये छात्र-छात्राओं के सामंजस्य से शोध कार्यो के सकारात्मक परिणाम निकल सकें। प्रोग्राम के दौरान डॉल्फिन एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले भ्0 एलुमनाई को उनके योगदान के लिये सम्मानित किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रही। प्रोग्राम में संस्थान के डायरेक्टर अरुण कुमार, आदित्य स्वरूप, डा। दीप्ति वारिको, डा। मनीषा नंदा, डा। कपिल गर्ग, डा। कीर्ति माथुर आदि मौजूद रहे।