फोटो इन में अमेनिटी नाम से है
-उत्तराखंड की ऐसी पहली टीम, जिसने विदेशी जमीन पर जीता है टूर्नामेंट

देहरादून, 4 जून (ब्यूरो)। पीआरएस काकचिंग की टीम ने वापसी करते हुए 2 गोल दागकर बराबरी पर आ गए। इसी बीच अगले 2 मिनट मेें निखिल ने मध्यांतर से पहले 2 गोल दाग कर टीम के स्कोर को 4-2 पर ला दिया। वहीं, मध्यांतर के बाद कामरूल ने लगातार 3 गोल कर स्कोर को 7-2 तक पहुंचा दिया।

5 जून को रुद्रपुर पहुंचेगी टीम, होगा स्वागत
मैच समाप्ति पर टीम ने 7-2 से मैच जीत कर इतिहास रच दिया। उत्तराखंड की पहली टीम है, जिसने विदेशी जमीं पर पहला टूर्नामेंट जीता है। फानइल मैच के चीफ गेस्ट बाइचुंग भूटिया ने ट्रॉफी व मैडल प्रदान किए। बाइचुंग भूटिया व आर्सनल क्लब के कोच अमेनिटी स्कूल टीम की तारीफ की। टूर्नामेंट से एक दिन पहले अमेनिटी की टीम ने मैत्री मैच में आर्सनल क्लब लंदन की यूथ टीम को 2-0 से हराया था। अमेनिटी स्कूल के प्रबंधक सुभाष अरोरा ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए टीम कई दिनों से तैयारी कर रही थी। उन्होंने इस जीत के लिए कोच अमित वर्मा व खिलाडिय़ों को श्रेय दिया। बताया, हाल में भारतीय फुटबाल अंडर-17 की टीम में शाश्वत पंवार का भी चयन हुआ है। वह एशिया कप में भी प्रतिभाग करेगा। अमेनिटी की टीम 5 जून को वापस रुद्रपुर लौटेगी। जिसका स्वागत किया जाएगा।