परिवर्तन यात्रा के लिए बीजेपी ने झोंकी ताकत, मंत्रियों ने डाला डेरा

-बन्नू स्कूल में बीजेपी दिखाएगी अपने संगठन की ताकत

-दोनों चुनाव प्रभारी यात्रा से एक दिन पहले ही पहुंचे दून

DEHRADUN: कठिन सियासी परिस्थितियों से दो-चार बीजेपी ने परिवर्तन यात्रा के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को दून से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद करेंगे। बीजेपी अमित शाह के प्रोग्राम से मनोवैज्ञानिक बढ़त मिलने की आस लगाए हुए हैं। उत्तराखंड बीजेपी की हौसला अफजाई के लिए दोनों चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्रियों जेपी नड्ढा और धर्मेद्र प्रधान ने दून में आज से ही डेरा डाल लिया।

बन्नू स्कूल में होगी शाह की सभा

रेसकोर्स के बन्नू स्कूल में अमित शाह पूर्वाहन क्क् बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद गढ़वाल और कुमाऊं के लिए परिवर्तन यात्रा के रथों को रवाना करेंगे। बीजेपी के टिकट के दावेदारों ने अमित शाह के सामने ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए कमर कस ली है। इससे पहले, बीजेपी नेताओं ने परिवर्तन यात्रा में शामिल होने वाले दो हाईटेक रथों की आज विधिवत पूजा-अर्चना की।

परिवर्तन यात्रा--प्रोग्राम पर नजर

यात्रा के दौरान ख्7 जगहों पर केंद्रीय मंत्री और नेता शामिल होंगे।

-परिवर्तन यात्रा के दौरान फ् जगह पर होगी अमित शाह की सभा।

-ख्ख् नवंबर को अल्मोड़ा, 07 दिसंबर को हल्द्वानी में रहेंगे शाह।

-पूरे एक महीने तक परिवर्तन यात्रा करेगी उत्तराखंड का भ्रमण।

-फ्78क् किलोमीटर का कुल सफर तय करेगी परिवर्तन यात्रा।

-ख्क्भ्ब् किलोमीटर का सफर गढ़वाल मंडल में होगा तय।