देहरादून ब्यूरो। परेड मैदान से शुरू होकर रैली नगर निगम कैंपस में संपन्न हुई। रैली के जरिए आम लोगों में परिवार नियोजन संबंधी योजनाओं का सघन प्रचार-प्रसार करना शामिल है। विधायक खजान दास ने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण अभियान वर्तमान की देश की जरूरत है। जनसंख्या को नियंत्रित करने से न सिर्फ समाज में संसाधनों का समान वितरण हो पायेगा, बल्कि प्रदेश और देश में विकास के नए प्रतिमान स्थापित होंगे। सीएमओ डा। मनोज उप्रेती ने अपील करते हुए कहा कि अभियान वृहद रूप से सामुदायिक स्तर पर चलाया जा रहा है। लाभार्थी अपने नजदीकी हेल्थ सेंटर पर पहुंचकर जानकारी ले सकते हैं। एसीएमओ एनएचएम डा। निधि रावत ने जानकारी दी कि पखवाड़े के तहत 15 कैंप आयोजित किए जाएंगे। कैंपों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती की गई है।

इन स्थानों पर लगेंगे कैंप

-पीएचसी रुद्रपुर

-सीएचसी सहसपुर

-सीएचसी डोईवाला

-पीएचसी नया गांव पेलियो

-पीएचसी भोगपुर

-पीएचसी भगवन्तपुर

-पीएचसी राजावाला

-उप जिला चिकित्सालय मसूरी

-सीएचसी रायपुर

-सीएचसी सहिया

-पीएचसी मेहूंवाला

-पीएचसी कालसी