- सिंहद्वार में पूजा-अर्चना के बाद विहिप प्रतिनिधि को सौंपी गई बदरीनाथ धाम की मिट्टी व अलकनंदा का जल

द्दह्रक्कश्वस्॥ङ्खन्क्त्र: पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के लिए बदरीनाथ धाम से मिट्टी व अलकनंदा नदी का जल लेकर विश्व ¨हदू परिषद के प्रतिनिधि अयोध्या के लिए रवाना हुए। इससे पहले बदरीनाथ धाम की मिट्टी व अलकनंदा के जल की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।

हरिद्वार में एकत्र होंगे प्रतिनिधि

बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने धाम की मिट्टी व अलकनंदा नदी के जल को भगवान बदरी विशाल के चरणों में रखकर अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए कामना की। इसके बाद मिट्टी व जल कलश को सिंहद्वार लाया गया। यहां धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने मंत्रोचार के साथ मिट्टी व जल कलश विश्व ¨हदू परिषद के विभाग प्रचारक देवी प्रसाद देवली को सौंपा। देवली ने बताया कि उत्तराखंड के चारों धाम से मिट्टी व जल लेकर विहिप व आरएसएस के प्रतिनिधि हरिद्वार में एकत्र हो रहे हैं। वहां से प्रतिनिधियों का दल 29 जुलाई को अयोध्या के लिए रवाना होगा।